28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री आवास योजना को अविलंब पूर्ण करें

प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन रेस हो गया है. इसके लिए सभी विभागों को जल्द से जल्द लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. योजना समिति की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी गति पर डीसी ने नाराजगी जतायी और जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने का […]

प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन रेस हो गया है. इसके लिए सभी विभागों को जल्द से जल्द लंबित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. योजना समिति की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी गति पर डीसी ने नाराजगी जतायी और जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया है.
साहिबगंज : प्रधानमंत्री को आगमन को देखते हुये जल्द ही सभी लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना को पूर्ण करें. यह बाते डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने सोमवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित जिला समन्वय समिति की बैठक में कही. उन्होंने कहा कि बैठक में सिलसिलेवार ढंग से मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, आईएचएचएल, खाद्य आपूर्ति के कार्यों की समीक्षा की गयी. डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत डोभा निर्माण में धीमी गति से कार्य करने पर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों पर नाराजगी जतायी. सभी बीडीओ को डोभा बनवाने का कार्य युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया है.
डीसी श्री चौरसिया ने कहा कि सभी बीडीओ यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी कार्य में बिचौलियो तंत्र शामिल नहीं हो. सभी डोभा का जीयो ट्रेगिंग कराकर कार्य की शुरुआत करें. मनरेगा के कार्य में शिथिलता बरतने वाले बीपीओ एवं रोजगार सेवक को सेवामुक्त करने का निर्देश दिया. बीडीडीओ को जॉब कार्ड वेरिफिकेशन के कार्य में प्रगति लाने को कहा. महिला मेट के चयन के उपरांत प्रशिक्षण प्रक्रिया को अविलंब पूरा कर कार्य आवंटित करने का निर्देश दिया. सोशल ऑडिट का कार्य ग्रामीण विकास विभाग द्वारा चयनित संस्थान गुरजीत सिंह के नेतृत्व में किया जायेगा. बैठक में लंबित बिल की समीक्षा भी की गयी. एवं संबंधित पदाधिकारियों को शीघ्र समायोजन करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीडीसी राजकुमार, एसडीओ मृत्युंजय कुमार वरणवाल, आईटीडीए बबलू मुर्मू, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अमित प्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल चिंटू दोराई बुरू, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, तकनीकी विभागो के पदाधिकारी, सभी प्रखंड के बीडीओ उपस्थित थे.
मुख्य सचिव ने कहा: लंबित पंचायत भवन का अविलंब पूर्ण करें : प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुये मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने सोमवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह के साथ समीक्षा बैठक वीसी के माध्यम से की. उन्होंने कहा कि लंबित पंचायत भवन को अविलंब पूर्ण करें. साथ ही पंचायत में चल रहे सभी योजनाओं को पूर्ण करें. इस मौके पर पंचायत विभाग के सचिव, निदेशक उपस्थित थे.
बैठक करते डीसी व डीडीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें