दहशत में हैं ग्रामीण, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस
Advertisement
गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया समलापुर गांव
दहशत में हैं ग्रामीण, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस साहिबगंज : जिरवाबाडी थाना क्षेत्र के समलापुर गांव व केलाबाड़ी धंगडसी गांव के निकट रविवार की रात्रि अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग सन्न रह गये. जो जहां थे वहीं रूक गये. गोली चलने के बाद करीब एक घंटे तक पूरा इलाका शांत हो गया. वहीं […]
साहिबगंज : जिरवाबाडी थाना क्षेत्र के समलापुर गांव व केलाबाड़ी धंगडसी गांव के निकट रविवार की रात्रि अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से लोग सन्न रह गये. जो जहां थे वहीं रूक गये. गोली चलने के बाद करीब एक घंटे तक पूरा इलाका शांत हो गया. वहीं गोलियों की आवाज सुन कर जिरवाबाड़ी थाना पुलिस समलापुर गांव पहुंच गयी.
परंतु सुनसान सड़क में पुलिस आखिर किस से पूछे की किसने गोली चलायी है. वहीं पुलिस की गाड़ी को आते देख जहां अपराधी सुरक्षित स्थान की चल दिये वहीं गांव के लोग भी अपने अपने दरवाजा बंद कर घरों में दुबक गये. घंटों पुलिस की मशक्कत के बाद खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. परंतु पुलिस को खाली हाथ लौटना एक सवाल खड़ा कर गया. गोलीबारी की घटना हुये 24 घंटा गुजर गये. लेकिन ब तक यह पता नहीं चल पाया कि आखिर गोलियां किसने चलायी है. थाना प्रभारी राजेश टुडू ने बताया कि आसपास के क्षेत्रों में छापमारी की गयी है. पुलिस घटना पर नजर बनाये हुये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement