Advertisement
डाक निरीक्षक ने की जांच प्रभारी पोस्टमास्टर निलंबित
मामला चांदशहर गांव के समीप बहियार में दर्जनों अधार कार्ड व एटीएम कार्ड फेंके जाने का उधवा : प्रखंड क्षेत्र के चांदशहर पंचायत के चांदशहर गांव के समीप बहियार में गुरुवार को दर्जनों अधार कार्ड व एटीएम कार्ड में फेंके जाने के मामले में शुक्रवार को अनुमंडल डाक निरीक्षक दिवाकर कुमार ने जांच की. इस […]
मामला चांदशहर गांव के समीप बहियार में दर्जनों अधार कार्ड व एटीएम कार्ड फेंके जाने का
उधवा : प्रखंड क्षेत्र के चांदशहर पंचायत के चांदशहर गांव के समीप बहियार में गुरुवार को दर्जनों अधार कार्ड व एटीएम कार्ड में फेंके जाने के मामले में शुक्रवार को अनुमंडल डाक निरीक्षक दिवाकर कुमार ने जांच की.
इस क्रम में फेंके गये अधार कार्ड व एटीएम कार्ड को गेहूं के खेत व पोखर में पाये जाने की जनकारी सही पाने के करण डाक निरीक्षक ने चांदशहर पोस्ट आॅफिस के प्रभारी एजहारुल हक को निलांबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा. वहीं चांदशहर से तत्काल पोस्ट आॅफिस को हटाते हुए आतापुर में स्थापित किया. साथ ही चांदशहर पोस्टआॅफिस का अतिरक्ति प्रभार अतापुर के डाक पाल शिवपुजन घोष को दिया गया. जांच दल में बरहरवा पोस्ट आॅफिस के डाकपाल रविकांत ठाकुर सहित अन्य थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement