मलबे में दबे हुए लोगों को निकलाने की होगी व्यवस्था
Advertisement
श्रम मंत्री राज पलिवार ने किया खदान क्षेत्र का निरीक्षण, कहा
मलबे में दबे हुए लोगों को निकलाने की होगी व्यवस्था बोआरीजोर : सूबे के श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार बुधवार को खदान दुर्घटना का जायजा लेने ललमटिया पहुंचे. मंत्री श्री पलिवार के साथ स्थानीय विधायक अशोक भगत भी थे. दोनों खदान क्षेत्र में जाकर मलवे के ढेर को नजदीक से देखा. निरीक्षण के बाद […]
बोआरीजोर : सूबे के श्रम एवं नियोजन मंत्री राज पलिवार बुधवार को खदान दुर्घटना का जायजा लेने ललमटिया पहुंचे. मंत्री श्री पलिवार के साथ स्थानीय विधायक अशोक भगत भी थे. दोनों खदान क्षेत्र में जाकर मलवे के ढेर को नजदीक से देखा. निरीक्षण के बाद पत्रकारों से कहा : दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जितनी भी निंदा की जाय,
कम होगी. मुख्यमंत्री इस घटना को लेकर काफी गंभीर हैं. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी व आवश्यक रिपोर्ट के लिए ही भेजा है. हर बिंदु पर निरीक्षण किया गया है. तमाम रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी जायेगी. श्री पालिवार ने कहा कि मलवे के अंदर दबे हुए लोगों को निकालने की व्यवस्था होगी. इस पर पूरी तरह से नजर रखी जा रही है. लोगों को न्याय मिलेगा.
एसडीओ ने सौंपी श्रम मंत्री को रिपोर्ट : दिन के करीब एक बजे ललमटिया हेलीपैड पर मंत्री उतरे. यहां से वे सीधे ललमटिया खदान का निरीक्षण करने चले गये.
घटना की जितनी भी…
निरीक्षण के बाद महागामा एसडीओ संजय पांडेय से पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी. इसके बाद एसडीओ ने हादसे से संबंधित सारी रिपोर्ट मंत्री को सौंपी. इसके बाद मंत्री श्री पलिवार ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखा जायेगा. सरकार पीड़ित परिवारों के साथ सरकार खड़ी है.
2015 में ही खनन में गड़बड़ी का उठा था मामला
मंत्री श्री पालिवार ने डीसी से उस रिपोर्ट की भी मांग की जिसे 2015 में महागामा विधायक अशोक भगत के प्रतिनिधि आशुतोष चक्रवर्ती द्वारा इसीएल के तमाम खतरों को इंगित कर सौंपा गया था. पत्र में खदान में चल रहे खनन कार्य में माइनिंग एक्ट की अवहेलना, सुरक्षा नियमों की अवहेलना के साथ-साथ इस बात को भी इंगित किया गया था कि किस तरह से महालक्ष्मी कंपनी बेंच सिस्टम को छोड़ कर ओबी की कटाई सीधे तौर पर कर रहा है. डीसी अरविंद कुमार ने मंत्री श्री पलिवार को बताया गया कि पूर्व डीसी राजेश शर्मा को दिये गये पत्राें की तमाम कॉपियां उपलब्ध करा रहे हैं. मंत्री के साथ श्रम आयुक्त प्रवीर टोप्पो व एसपी हरिलाल चौहान भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement