28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासियों की जमीन लूटना चाहती है सरकार

भोगनाडीह में मना संताल परगना का 169वां स्थापना दिवस, जुटे हजारों आदिवासी, बोले सालखन मुर्मू अमर शहीद सिदो-कान्हू के परिजनों के साथ सालखन मुर्मू. बरहेट (साहिबगंज) : वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में गुरुवार को संताल परगना का 169 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में लौ-वीर वैसी, भोगनाडीह व झारखंड दिसोम पार्टी […]

भोगनाडीह में मना संताल परगना का 169वां स्थापना दिवस, जुटे हजारों आदिवासी, बोले सालखन मुर्मू

अमर शहीद सिदो-कान्हू के परिजनों के साथ सालखन मुर्मू.
बरहेट (साहिबगंज) : वीर शहीद सिदो-कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह में गुरुवार को संताल परगना का 169 वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में लौ-वीर वैसी, भोगनाडीह व झारखंड दिसोम पार्टी के कार्यकर्ता व विभिन्न गांवों से ग्राम प्रधान मुख्य रूप से उपस्थित हुए. कार्यक्रम में झारखंड दिसोम पार्टी के सालखन मुर्मू ने कहा कि सरकार एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन असंवैधानिक तरीके से लायी है. सरकार एसपीटी व सीएनटी एक्ट में बदलाव लाकर आदिवासियों की जमीन लूटना चाहती है.
सरकार ने जो स्थानीय नीति लायी है उसमें भी कई त्रुटियां हैं. स्थानीय नीति से यहां के आदिवासियों व मूलवासियों को कुछ खास फायदा होने वाला नहीं है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिरसा मुंडा की धरती उलिहातू से सालखन मुर्मू के नेतृत्व में दर्जनों मोटरसाइकिल सवार भोगनाडीह पहुंचे. यहां पर रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया.
आदिवासियों की जमीन…
आदिवासी अपना हक समझे : प्रेमचंद
आदिवासी बुद्धिजीवी मंच के प्रेमचंद मुर्मू ने कहा कि आदिवासी अपना हक नहीं जानते हैं. जिस दिन अपना हक समझने लगेंगे उस दिन भूचाल आ जायेगा. इस डोमिसाइल नीति को सरकार समाप्त करे. हमारे अधिकारों के साथ छेड़छाड़ हो, हम बरदाश्त नहीं करेंगे.
एक्ट में संशोधन नहीं हुआ तो, हो जायेंगे शहीद : रूपचंद
वंशज परिवार के रूपचंद मुर्मू ने कहा कि एसपीटी व सीएनटी एक्ट में संशोधन को वापस नहीं लिया तो हमलोग अपने पूर्वज सिद्धो-कान्हू की तरह ही शहीद होंगे. इसका जिम्मेवार सरकार होगी. जोसेफ सोरेन ने कहा : मुख्य विपक्षी पार्टी भी एसपीटी व सीएनटी एक्ट में किये गये बदलाव का विरोध सही ढंग से नहीं कर पा रही है. इस कारण आज लौ वीर वैसी के साथ हजारों लोग एक आवाज पर खड़े हो जाते हैं.
उलिहातू से मोटरसाइकिल रैली के साथ पहुंचे सालखन
हमारी प्रधानी प्रथा जिंदा रहे, ऐसी हो व्यवस्था
संताल परगना स्वशासित परिषद के गठन की उठी मांग
किसी भी राजनीतिक दल पर भरोसा नहीं : रामकृष्ण सोरेन
समारोह में लौ वीर वैसी के रामकृष्ण सोरेन ने कहा : सरकार धर्म और राजनीति के नाम पर आदिवासियों को बांटने का काम कर रही है. एसपीटी व सीएनटी एक्ट में जो बदलाव सरकार लायी है, उससे आदिवासियों की जमीन लेकर सरकार पूंजीपतियों को देगी, जिसे हमलोग बरदाश्त नहीं करेंगे. आदिवासी समाज अब किसी भी राजनीतिक दल पर भरोसा करना बंद कर दी है. सरकार ग्राम प्रधानों को सशक्त न बनाकर ग्राम पंचायतों को सशक्त बनाने का काम कर रही है. अगर ग्राम प्रधान को सशक्त बनाया जाता है, तो हमारी प्रधानी प्रथा जिंदा रहेगी. कार्यक्रम के दौरान संताल परगना स्वशासित परिषद के गठन की मांग सरकार से की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें