जनसंवाद में आये मामलों की संयुक्त सचिव ने की समीक्षा
Advertisement
बरहरवा पंचायत सचिव पर कार्रवाई का निर्देश
जनसंवाद में आये मामलों की संयुक्त सचिव ने की समीक्षा साहिबगंज : मुख्यमंत्री सचिवालय झारखंड के संयुक्त सचिव प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से साहिबगंज जिले के जनसंवाद में आये मामलों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री जनसंवाद शिकायत संख्या 2016-67713 की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि बरहरवा प्रखंड के मयूरकोला […]
साहिबगंज : मुख्यमंत्री सचिवालय झारखंड के संयुक्त सचिव प्रमोद तिवारी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से साहिबगंज जिले के जनसंवाद में आये मामलों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री जनसंवाद शिकायत संख्या 2016-67713 की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि बरहरवा प्रखंड के मयूरकोला पंचायत के पंचायत सचिव जनकदेव यादव का तबादला मंडरो प्रखंड में कर दिया गया है एवं उनके द्वारा किये गये अनियमितता के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
जनसंवाद की वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में विलंब से आने के कारण प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तालझारी एवं साहिबगंज रघुनाथ रजक एवं सहायक प्रमोद झा पर अपर समाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी जनसंवाद ने काफी नाराजगी जतायी और वापस भेज दिया. उन्होंने कहा कि जनसंवाद के मामले के निष्पादन में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्याल के द्वारा शिथिलता तो बरती ही जा रही है. साथ ही समीक्षात्मक वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में ससमय उपस्थित भी नहीं हो रहे हैं, यह कर्तव्यहीनता का द्योतक है.
जनसंवाद में शिक्षा विभाग के प्रवेश पर लगी रोक: मुख्यमंत्री जनसंवाद में समय पर नहीं पहुंचने के कारण नामित जिला शिक्षा अधीक्षक बीइइओ के प्रवेश पर रोक लगाते हुए जनसंवाद के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अनमोल सिंह ने काफी नाराजगी जतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement