हमला करने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं
Advertisement
भाजपा नेता दिनेश पटेल पर जानलेवा हमला, क्रशर में आगजनी
हमला करने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अदरो गांव के निकट स्थापित क्रशर प्लांट पर मंगलवार को दोपहर बाद कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. क्रशर संचालक भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सह भाजपा के वरीय नेता दिनेश पटेल पर तेजधार हथियार से हमला किया. दिनेश के सिर और चेहरे […]
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अदरो गांव के निकट स्थापित क्रशर प्लांट पर मंगलवार को दोपहर बाद कुछ लोगों ने हमला बोल दिया. क्रशर संचालक भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सह भाजपा के वरीय नेता दिनेश पटेल पर तेजधार हथियार से हमला किया. दिनेश के सिर और चेहरे पर जख्म है. जबकि हाथ-पैर में भी चोट लगी है. सूचना पर थाना प्रभारी एलबी प्रसाद सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. उस वक्त भाजपा नेता दिनेश पटेल व उनका भाई आैर मुंशी घायल अवस्था में पड़ा था. थाना प्रभारी ने सबसे पहले घायलों को इलाज हेतु सदर
अस्पताल पहुंचवाया. इसी क्रम में सदर डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की. वहीं घायल भाजपा नेता से भी लंबी पूछताछ की. पूछताछ के क्रम में मुंशी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि 20-25 लोगों ने हरवे-हथियार से लैस होकर हमला बोल दिया. मैं कंट्रोल रूम में काम कर रहा था कि 10-12 लोग कंट्रोल रूम में आकर मेरे साथ मारपीट की और पॉकेट से 9600 रुपये निकाल लिया. वहीं सूचना पाकर कंपनी मालिक दिनेश पटेल अपने भाई के साथ पहुंचा तो उसे भी मारपीट की और तलवार से हमला बोल दिया. इससे दोनों भाई घायल हो गये. पीड़ित के बयान पर जिरवाबाड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
क्रशर प्लांट पर हुई आगजनी, छिनतई : हमले में भाजपा नेता, उसका छोटा भाई सहित मुंशी व मजदूर भी घायल हो गया. मुंशी विवेक सिंह ने बताया कि सबसे पहले
भाजपा नेता िदनेश…
हमलावरों ने खाना बनाने की जगह को आग के हवाले कर दिया और फिर जमकर मारपीट शुरू कर दी. कंट्रोल रूम में पहुंच कर मेरे साथ भी मारपीट और छिनतई की. क्रशर प्लांट में जमकर तोड़फोड़ मचाया. कई सामान क्षतिग्रस्त हो गया. भाजपा नेता दिनेश पटेल ने मारपीट करने का स्पष्ट कारण नहीं बताया है. डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि कोई तो कारण होगा. लेकिन समय आने के बाद इसका खुलासा होगा.
करीब दो दर्जन लोगों के गुट ने िकया हमला, प्राथमिकी दर्ज. तीन लोगों की पहचान करने का दावा
घायल भाजपा नेता से पूछताछ करते डीएसपी व थाना प्रभारी व आगजनी के बाद क्षतिग्रस्त क्रशर.
हमले का कारण अबतक स्पष्ट नहीं
िजरबाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत क्रशर प्लांट में मारपीट व आगजनी करने के मामले में क्रशर मालिक ने तीन लोगों की पहचान करने की बात स्वीकारी है. इसमें बधनु उरांव, एतवा उरांव व तेतस उरांव है. बाकी को देखने पर पहचान लेने की बात कही. हमले की स्पष्ट वजह का पता अबतक नहीं चल पाया है. पहाड़ी क्षेत्र में हमले से दूसरे क्रशर मालिकों के बीच हड़कंप मच गया है. हमले के बाद से क्रशर के मुंशी, ट्रक चालक और मालिकों के बीच हड़कंप मच गया है. सभी लोग डरे सहमे हैं.
सात माह पहले भी पोकलेन जलाया था
भाजपा नेता दिनेश पटेल ने डीएसपी को बताया कि छह माह पूर्व 25 अप्रैल को इन्ही लोगों द्वारा 80 लाख का पोकलेन मशीन को भी जला दिया गया था, परंतु कुछ कार्रवाई नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement