23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बनने देंगे अपनी जमीन पर सिवरेज सिस्टम

तालबन्ना मुहल्ले के लोग जमीन पर कर रहे अपना दावा, कहा जमीन को लेकर हुआ बवाल साहिबगंज : शहर में सिवरेज सिस्टम के तहत अंडर ग्राउंड नाला एवं ठोस कचरा प्रबंधन के लिए शहर के तालबन्ना मुहल्ला के घोड़माड़ा पुल में एनएच 80 से महज कुछ ही दूर स्थित छह एकड़ जमीन पर ठोस कचरा […]

तालबन्ना मुहल्ले के लोग जमीन पर कर रहे अपना दावा, कहा

जमीन को लेकर हुआ बवाल
साहिबगंज : शहर में सिवरेज सिस्टम के तहत अंडर ग्राउंड नाला एवं ठोस कचरा प्रबंधन के लिए शहर के तालबन्ना मुहल्ला के घोड़माड़ा पुल में एनएच 80 से महज कुछ ही दूर स्थित छह एकड़ जमीन पर ठोस कचरा प्रबंधन यूनिट लगाया जा रहा है. जिसका रविवार को जमीन मालिक व स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया. जबकि उक्त स्थान पर ठोस कचरा प्रबंधन यूनिट के काम को बंद करने की मांग करने लगे. इधर जिला प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुये जिला सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी भंडारी ठाकुर को दंडाधिकारी के रूप में व अमीन को उक्त स्थल पर भेजा जहां समझा-बुझा कर मामले को शांत किया गया. मौके पर नगर थाना के प्रभारी आरआर मिंज, एएसआइ यू सिंह, अजय राम व दर्जनों महिला पुरुष पुलिस बल पहुंचे.
सभी लोग एक साथ नारे लगा रहे थे. सभी लोग जान दे देंगे लेकिन जमीन नहीं देंगे. प्रशासन एक साल पहले नोटिस भेजा था. लेकिन इसके बाद कोई सूचना लिखित या मौखिक नहीं दी. अचानक कुछ दिन पहले रात में जेसीबी लेकर कार्य शुरू कर दिया. जिसका हमलोग विरोध कर रहे हैं. इधर ठाकुर भंडारी ने विधि व्यवस्था बनाये रखने तथा फसल के बाद कार्य करने को देखते हुये डीसी, एसपी व एसी को लिखित जांच प्रतिवेदन रविवार देर शाम सौंप दिया. तथा कार्य को तत्काल रोक लगा देने की बात कही.
विरोध प्रकट करते हुए जमीन मालिक. फोटो। प्रभात खबर
इन लोगों को मिला है नोटिस
उमेश चंद्र लाल पिता स्व रामचंद्र लाल, भानू कुमार श्रीवास्तव पिता स्व रामचंद्र लाल, अनिल कुमार श्रीवास्तव पिता स्व बिंदेश्वरी लाल, मनोज कुमार श्रीवास्तव पिता स्व बिंदेश्वरी लाल, नीरज कुमार पिता स्व बिंदेश्वरी लाल, भोला यादव पिता स्व बलिराम यादव, वीर बहादुर सिंह पे रामचंद्र सिंह, अयोध्या प्रसाद सिंह पे रामलक्ष्मण सिंह, विश्वजीत कुमार सिंह माता स्व वीणा देवी, सुधीर कुमार सिंह पे स्व रामचंद्र सिंह, अशोक कुमार सिंह पे स्व रामलखन सिंह.
क्या है मामला
नगर थाना क्षेत्र के तालबन्ना मुहल्ला से महज कुछ दूरी पर स्थित छह एकड़ जमीन पर कुछ स्थानीय लोग अपना दावा करते हैं. उस जमीन पर फसल भी लगाते हैं. लेकिन उक्त जमीन खासमहल प्रकृति की है. जिस पर सरकार अपना दावा कभी भी कर सकती है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि उक्त खासमहल जमीन उसके पूर्वज के नाम से दर्ज है. जिस पर उनका ही अधिकार है. वहीं इस बावत जमीन के मालिक अनंत सिंह ने जिले के उपायुक्त को एक पत्र लिखकर उक्त जमीन पर कचरा प्रबंधन यूनिट नहीं लगाने का आग्रह किया है. इधर मामला को डीसी ने जिले के अपर उपायुक्त को जांच के लिये भेजा गया है. जबकि जमीन मालिक आशा सिन्हा ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी के पास शिकायत दर्ज करायी है.
नहीं पहुंचे सीओ
सदर सीओ रामनरेश सोनी जांच टीम में प्रभार में है. लेकिन आंदोलन स्थल पर नहीं पहुंचे. जिसके कारण पूरा मामला साफ नहीं हो सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें