बरहेट : प्रखंड क्षेत्र के फुलभंगा पंचायत के लोगांई गांव के दर्जनों कार्डधारी पिछले एक माह का राशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां अंचलाधिकारी सह आपूर्ति निरीक्षक से शिकायत की. ग्रामीण खेमना तूरी, रादोय किस्कू, लखन टुडू, बाबुलाल कर्मकार, पतई हांसदा ने बताया कि गांव में कुल 242 कार्डधारी हैं,
जिन्हें अक्तूबर माह का चावल नहीं मिला है. डीलर द्वारा नवंबर माह का चावल नहीं उठने की बात कही जा रही है. ग्रामीणों ने गांव के डीलर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चावल वितरण की मांग की है. इधर अंचलाधिकारी सिद्धार्थ शंकर ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. लाभुकों के बीच चावल का वितरण किया जायेगा.