साहिबगंज : लंबित मामले का अविलंब निष्पादन करें. उक्त बातें सदर डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद ने शुक्रवार को अपराध गोष्ठी के दौरान सदर क्षेत्र के थानेदारों से कही. श्री प्रसाद ने कहा कि छठ पूजा को देखते हुए क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर रात्रि गश्ती में तेजी लाने व हाल में जेल से छूटे अपराधियों पर नजर बनाये रखने व स्थायी वारंटियों को अविलंब डिस्पोजल करने का सख्त निर्देश दिया.
मौके पर इंस्पेक्टर सुनील टोपनो, नगर थाना प्रभारी आरआर मिंज, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी एलबी प्रसाद, बोरियो थाना प्रभारी बी चतुर्वेदी, मुफस्सिल थाना प्रभारी विनोद तिर्की, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी बी चौधरी, बरहेट थाना प्रभारी राजेश टुडू उपस्थित थे.