साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के इमलीटोला में मंगलवार की रात्रि योगेंद्र साह उर्फ मंटू साह की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला था.
Advertisement
सोनी देवी की रहस्यमय मौत मामले में मृतका के मामा ने प्रशासन से लगायी गुहार, कहा
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के इमलीटोला में मंगलवार की रात्रि योगेंद्र साह उर्फ मंटू साह की पत्नी का शव फंदे से लटका मिला था. जिसे लेकर मृतका सोनी देवी के मामा ने जिरवाबाड़ी थाना में अपनी भांजी की हत्या का मामला दर्ज कराया था. संबंध में मामा धर्मेद्र साह ने बताया कि मेरी भांजी […]
जिसे लेकर मृतका सोनी देवी के मामा ने जिरवाबाड़ी थाना में अपनी भांजी की हत्या का मामला दर्ज कराया था. संबंध में मामा धर्मेद्र साह ने बताया कि मेरी भांजी की हत्या गला घोंट कर की गयी है. हत्यारा भांजी के पति योगेंद्र साह ही है. चूंकि उनका संबंध किसी गैर महिला से है और उसी के चलते मेरी भांजी की हत्या की गयी है.
उन्होंने आशंका जतायी कि वह सोनी देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को प्रभावित कर सकता है. इसे लेकर उन्होंने उपायुक्त व एसपी से गुहार लगायी है. ज्ञात हो कि घटना के 48 घंटा बाद जिरवाबाड़ी थाना में कांड संख्या 178/16 धारा 304बी व 120बी के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है और अब 72 घंटा बीत चुका है. परंतु किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी जयराम सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. बहुत जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.
मामा ने जताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेरा फेरी की आशंका कहा
हत्यारा को सजा दिला के रहेंगे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement