रेलवे महाप्रबंधक ने किया साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कहा
Advertisement
यात्रियों को मिले और बेहतर सुविधा
रेलवे महाप्रबंधक ने किया साहिबगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कहा साहिबगंज : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह सोमवार को विशेष सैलून से साहिबगंज पहुंचे. उनके साथ हावड़ा के अलावा मालदा के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. स्टेशन प्रबंधन केपी सिंह ने जीएम को बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों को […]
साहिबगंज : पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक घनश्याम सिंह सोमवार को विशेष सैलून से साहिबगंज पहुंचे. उनके साथ हावड़ा के अलावा मालदा के कई वरीय अधिकारी भी मौजूद थे. स्टेशन प्रबंधन केपी सिंह ने जीएम को बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे अधिकारियों को स्टेशन परिसर की साफ सफाई, यात्रियों को विशेष सुविधा देने सहित रेलवे संबंधित कई अन्य निर्देश दिया. प्लेटफाॅर्म पर बन रहे निर्माणाधीन फुट ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द पूरा करने की बात कही.
पार्सल विभाग, शयन कक्ष, सुलभ शौचालय का जायजा लिया. स्टेशन परिसर के बाहर और कई बेहतर सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया. वहीं रिजर्वेशन व काउंटर, टिकट काउंटर में हो रहे प्रतिदिन आय की जानकारी ली. जीएम के कार्यक्रम को लेकर साहिबगंज में स्टेशन के कर्मियों ने स्टेशन में सभी व्यवस्था को चकाचक रखा था. स्टेशन के साफ-सफाई, यात्री सुविधाएं अन्य दिनों से काफी अलग दिखा. सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध थी.
तकरीबन एक घंटे के कार्यक्रम के बाद विशेष सैलून से मालदा के लिये चले गये. इस मौके पर मालदा रेल मंडल के डीआरएम मोहित सिन्हा, सिनियर डीइएम राजीव रंजन, डीसीएम जाफर अली, आारपीएफ कमांडेंट आरके सिंह, स्टेशन प्रबंधक के पी सिंह, एएमइ धर्मेंद्र शाक्या, उपस्टेशन प्रबंधक आरपी पासवान, आरपी इंस्पेक्टर शिशिर कुमार, प्रदीप दहिया सहित कई रेल अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement