साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र के पुरानी साहिबगंज निवासी अरुण चौधरी की दो वर्षीय बच्ची की मौत घर के पीछे बने तालाब में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार बच्ची शुक्रवार की दोपहर तीन बजे से गायब थी. बच्ची को घर में ना पाकर खोजबीन शुरू कर दी गयी है. यहां तक व्हाट्सएप में भी बच्ची की गुम होने की सूचना प्रसारित भी हुई.
वहीं परिजन ने बच्ची के गुम होने की सूचना नगर थाना में भी दी गयी. सूचना पाकर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक राधिका रमन मिंज ने घटना स्थल पर पहुंच कर बच्ची की गायब होने की जांच शुरू की. अरुण चौधरी के बगल में कंप्यूटर सेंटर चलाने वाले के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालना शुरू कर दिया. ठीक 2:57 बजे कैमरा में कैद बच्ची घर से बाहर खेलते हुये निकली और घर के पीछे गली में जाकर मुड़ गयी. वहीं से शक हुआ कि कहीं न कही बच्ची तालाब में फिसल तो नहीं गयी. और आखिरकार बच्ची का शव तालाब में तैरता नजर आया. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची का नाम लाली है. शव को अभिभावक का जिम्मा सौंपा गया है.