साहिबगंज : कस्तूरबा विद्यालयों में शिक्षकों की हड़ताल को देखते विभाग के निर्देश पर सात सरकारी महिला शिक्षकों का प्रतिनियुक्ति की गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक जयगोविंद ने बताया कि कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय में शिक्षकों की हड़ताल होने से जिले कुल 23 सौ छात्राओं की पढ़ाई पर असर पड़ने की संभावना है.
इसके लिये सरकार के आदेश पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सात महिला शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो 17 अक्तूबर से विद्यालयों का संचालन करेगी. जिले के नौ विद्यालय में कुल 42 शिक्षिका कार्यरत है. जिसमें नौ वार्डन है. इन विद्यालयों में लगभग 2300 छात्राएं पढ़ती है. इतनी बड़ी छात्राओं को शिक्षण से वंचित नहीं किया जा सकता है. इधर शिक्षकों की हड़ताल से छात्राओं में अनिश्चितता की स्थिति बनी है.