आक्रोश . कम अनाज व केरोसिन देने पर भड़के सतगाछी पंचायत के लाभुक
Advertisement
डीलर के खिलाफ किया प्रदर्शन
आक्रोश . कम अनाज व केरोसिन देने पर भड़के सतगाछी पंचायत के लाभुक अंन्त्योदय लाभुक को 35 की जगह 30 किलो मिल रहा अनाज लाल कार्ड लाभुकों का आधा किलो अनाज कम देने का आरोप मुखिया के आश्वासन पर माने लाभुक बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के सतगाछी पंचायत स्थित चंदना, श्रीरामपुर व मालिन के जन […]
अंन्त्योदय लाभुक को 35 की जगह 30 किलो मिल रहा अनाज
लाल कार्ड लाभुकों का आधा किलो अनाज कम देने का आरोप
मुखिया के आश्वासन पर माने लाभुक
बरहरवा : प्रखंड क्षेत्र के सतगाछी पंचायत स्थित चंदना, श्रीरामपुर व मालिन के जन वितरण प्रणाली लाभुकों ने महिला स्वयं सहायता समूह अढ़ाइटकुर के विरुद्ध में जमकर हंगामा किया. कार्डधारी नोहा किस्कू, मरांगमय मुर्मू, कविराज मरांडी, मिस्त्री हांसदा, सहदेव साह सहित अन्य कार्डधारियों ने बताया कि डीलर द्वारा अंत्योदय कार्ड में 35 किलो चावल की बजाय 30 से 32 किलो चावल दिया जाता है. इसके अलावा लाल कार्डधारियों को प्रति व्यक्ति पांच किलो के स्थान पर 4.5 किलो चावल व केरोसीन तेल प्रति कार्ड 2 से 2.5 लीटर दिया जाता है. पूछने पर डीलर द्वारा डांट-फटकार लगायी जाती है.
बुधवार को सातगाछी पंचायत भवन में मुखिया के समक्ष अपनी समस्या बतायी. मुखिया मताल टुडू ने आश्वासन देते हुए कहा कि ग्रामीण कार्डधारियों को डीलर द्वारा निर्धारित राशन मुहैया कराया जायेगा. मौके पर कार्डधारी झानु हांसदा, मधु सोरेन, लुखी मुर्मू, पोचरे सोरेन, ओमप्रकाश, नोहा किस्कू के अलावा दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
फोटो संख्या-03-बरहरवा से जा रहा है. कैप्सन-अंत्योदय व लाल कार्ड के साथ विरोध जताते कार्डधारी.फोटो। प्रभात खबर
क्या कहते हैं पदाधिकारी
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मंटू चौधरी ने कहा कि कम अनाज दिये जाने की जानकारी उन्हें नहीं है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement