बरहेट/पतना : एसपी पी मुरूगन के निर्देश पर बरहेट थाना परिसर में दुर्गा पूजा व मुहरर्म को लेकर शांति समिति की एक बैठक डीएसपी बैजनाथ प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विभिन्न पूजा समिति व मुहर्रम कमेटी के लोग उपस्थित हुए. बैठक में दुर्गा पूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया.
मौके पर बीडीओ राजीव कुमार, पुलिस निरीक्षण दिगंबर मांझी, थाना प्रभारी विजय कुमार डांग, पुअनि हरि उरांव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष उत्पल दता, प्रो नजरूल इस्लाम, डहरू साह, मोती रजक, सुलभ बनर्जी सहित अन्य मौजूद थे. पतना प्रतिनिधि के अनुसार मध्य विद्यालय केंदुआ के प्रांगण में दुर्गा पूजा व मुहर्रम शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर एक बैठक थाना प्रभारी प्रदीप दास की अध्यक्षता में हुई. जिसमें त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. पूजा पंडालों की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से करने का निर्णय लिया गया.