27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के पांच प्रखंड दिसंबर तक होंगे ओडीएफ : डीसी

साहिबगंज : समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में सोमवार को वीडियो कांफ्रेस में डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने एसबीएम के नोडल पदाधिकारी सह सचिव एपी सिन्हा को जानकारी देते हुए कहा जिले के पांच प्रखंड को दिसंबर माह तक ओडीएफ कर लिया जायेगा. सचिव एपी सिन्हा राज्य के सभी 24 जिलों में एसबीएम की अद्यतन स्थिति […]

साहिबगंज : समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में सोमवार को वीडियो कांफ्रेस में डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने एसबीएम के नोडल पदाधिकारी सह सचिव एपी सिन्हा को जानकारी देते हुए कहा जिले के पांच प्रखंड को दिसंबर माह तक ओडीएफ कर लिया जायेगा. सचिव एपी सिन्हा राज्य के सभी 24 जिलों में एसबीएम की अद्यतन स्थिति की समीक्षा किये.

श्री सिन्हा ने कहा कि जितने भी पंचायत ओडीएफ हो गये हैं. उसे ऑन लाइन अपलोड करते रहना है. जिससे नेशनल पोर्टल पर भी राज्य की उपलब्धि दिखे. इस पर डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने कहा कि साहिबगंज में 26 पंचात को ओडीएफ होने पर ऑन लाइन अपलोड कर दिया गया है. लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से 17 पंचायत ही दिख रहे है. इस वीसी में रांची से सचिव एपी सिन्हा थे. जबकि साहिबगंज से डीसी उमेश प्रसाद सिंह, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, जिला समन्वयक राजेश प्रसाद सिंह, ब्रजेश कुमार, मो एम सिद्दकी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें