21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों के लिए प्रयाप्‍त है पुलिस बल

जिला मुख्यालय में डीआइजी प्रिया दुबे ने पत्रकारों से कहा साहिबगंज : पूरे संताल परगना में नक्सली हमले से निपटने के लिए पर्याप्त मात्र में पुलिस बल उपलब्ध है. यह बातें दुमका डीआइजी प्रिया दुबे ने मंगलवार को साहिबगंज जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि संथाल […]

जिला मुख्यालय में डीआइजी प्रिया दुबे ने पत्रकारों से कहा

साहिबगंज : पूरे संताल परगना में नक्सली हमले से निपटने के लिए पर्याप्त मात्र में पुलिस बल उपलब्ध है. यह बातें दुमका डीआइजी प्रिया दुबे ने मंगलवार को साहिबगंज जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन में पत्रकारों से बात करते हुए कही.

उन्होंने कहा कि संथाल परगना में बढ़ रहे नक्सली व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस कॉबिंग चल रही है. गुप्त सूचना के आधार पर किसी भी घटना से निपटने के लिए 24 घंटे पुलिस बल तैनात है. बातचीत के दौरान कहा कि साहिबगंज जिला की शांति व्यवस्था ठीक है. फिर भी अपराधियों को नकेल कसने के लिए पुलिस बल को और चुस्त-दुरुस्त करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिले में पुलिस बल की कमी है.

जिले में इस वक्त पुलिस पदाधिकारियों की स्वीकृत पद 114 है. जिसमें 94 पुलिस पदाधिकारी कार्यरत है. 44 स्वीकृत पद दारोगा के है. जिसमें 35, जमादार के 70 में 59 है, हवलदार के 135 में से 122, सिविल जमादार 9 में सिर्फ 4, 665 सिपाही के स्थान पर 596 ही है. इस बारे में सरकार को इत्तला कर दी गयी है. जल्द ही अन्य पुलिस बलों की बहाली की जायेगी. जिससे क्राइम पर लगाम लगाया जा सकेगा. अवसर पर एसपी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें