साहिबगंज : विद्या की देवी मां सरस्वती की धूमधाम से पूजा-अर्चना को लेकर सोमवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं व समिति के सदस्यों के द्वारा विद्युत सज्ज व पूजा पंडाल का निर्माण कार्य देर शाम तक जारी रहा.
जबकि वहीं मूर्तिकारों द्वारा सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप दिया गया. जेल रोड स्थित भारतीय युवा संघ के द्वारा महात्मा गांधी, मदर टेरेसा व विवेकानंद की झांकी बनाया गया. कृष्णनगर पूजा कमेटी द्वारा 10 फिट की भव्य सरस्वती प्रतिमा का निर्माण कराया गया है.
जो आकर्षण का केंद्र है. शहर के साउथ कॉलोनी में आदर्श संघ, धगडसी, कृष्णनगर, तालबन्ना, पुरानी साहिबगंज, चौक बाजार, नमस्ते रोड, रसूलपुर दहला, दहला दुर्गास्थान, गुल्ली भट्ठा, जिरवाबाड़ी, छोटा पंचगढ़, बड़ा पंचगढ़ मुहल्ला सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी छात्र-छात्राओं व पूजा समिति के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की गई. वहीं जिला मुख्यालय के सभी उच्च, मध्य व प्राथमिक विद्यालयों के अलावे कोचिंग संस्थानों में भी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की तैयारी पूरी कर ली गई.