23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के बगैर समाज का विकास संभव नहीं

शिक्षा व्यवस्था में सुधार से होगा जिले का विकास जनप्रतिनिधियों की भी भूमिका अहम बतायी साहिबगंज : शिक्षा के बगैर किसी समाज का विकास संभव नहीं हो सकता है. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को पीजी स्कूलों में शिक्षकों के रहन सहन देखना चाहिए. उससे भी अंतर साफ देखने को मिलता है. यह बातें उपायुक्त उमेश […]

शिक्षा व्यवस्था में सुधार से होगा जिले का विकास

जनप्रतिनिधियों की भी भूमिका अहम बतायी
साहिबगंज : शिक्षा के बगैर किसी समाज का विकास संभव नहीं हो सकता है. सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को पीजी स्कूलों में शिक्षकों के रहन सहन देखना चाहिए. उससे भी अंतर साफ देखने को मिलता है. यह बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने बुधवार को शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित जनप्रतिनिधियों के अनुश्रवण समिति के कार्यशाला में सिदो कान्हू सभागार में कही. इस कार्यशाला में उपायुक्त ने कहा कि सरकार हर हालात में सूबे की शिक्षा में गुणवता लाना चाहती है और इसमें जनप्रतिनिधियों की महती भूमिका है.
उन्होंने कहा कि हमारा समाज तभी आगे बढ़ेगा जब हमारे जिले के एक-एक बच्चा शामिल होगा. सरकार शिक्षा हमारे घर तक भेज रही है. हमे केवल निगरानी करनी है कि वह शिक्षा हमारे बच्चों को मिल रही है या नहीं. इस पर जिला परिषद अध्यक्ष रेणुका मुर्मू ने भी अपने जनप्रतिनिधि साथियों से कहा कि हम जनप्रतिनिधि केवल शिकायत करना जानते हैं कि स्कूल नहीं खुलता है. शिक्षक पढ़ाने नहीं आते और यदि आते भी हैं तो बैठकर समय पास करते हैं. हमारे बच्चों को एमडीएम नहीं मिलता, पोशाक, किताब, कॉपी, बैग जूता व अन्य सामान नहीं मिलता है. लेकिन हम कभी स्कूल नहीं जाते वहां के समस्याओं को नहीं देखते. हम स्कूल के समस्याओं को समाज के स्तर पर निबटाने का काम नहीं करते है. मुखिया का इस काम में अहम भूमिका है. पंचायत में अब पंचायत सचिवालय काम करने लगा है. हम बंद स्कूलों के शिक्षकों से बात करें. कि क्यों नहीं विद्यालय संचालित होता है. क्या समस्या है. यदि वह शिक्षकों के गलती से विद्यालय बंद है तो आप जिला को सूचना दे और इसके खिलाफ कार्रवाई तय है. मौके पर जिप अध्यक्षा रेणुका मुर्मू, एडीपीओ आशीष कुमार, सभी प्रखंडों के बीइइओ, जिले के सभी पंचायतों के मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधि ने हिस्सा लिया.
डीएसइ की अनुपस्थित पर डीसी ने जतायी नाराजगी
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित पंचायत जनप्रतिनिधि कार्यशाला में डीएसइ को नहीं देख डीसी उमेश प्रसाद सिंह नाराज दिखे. उन्होंने एडीपीओ से पूछा तो पता चला कि सूचना आयोग के काम से बाहर गये हैं. डीसी के नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में जब मुखिया ही नहीं हो तो क्या होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें