राजमहल : बरहरवा के जिला परिषद सदस्य जोहान मुर्मू ने बरहरवा बीडीओ सदानंद महतो व बीपीओ अमित कुमार भगत पर जाति सूचक शब्दों से गाली देने व अपमानित करने का आरोप लगाते हुए राजमहल न्यायलय में बीडीओ व बीपीओ के विरुद्ध परिवाद दर्ज कराया है. अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्यपाल के समक्ष परिवाद संख्या 880/2016 में जिला परिषद सदस्य ने दोनों पर आरोप लगाया.
सरकारी योजनाओं की गड़बड़ी के विरुद्ध मैंने अपने लेटरपैड मेें गड़बड़ समस्याओं की सात सूत्री मांग की सूचि प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा था और कहा था कि सूचि के अनुसार कार्योँ में सुधार नहीं हुआ तो अनिश्चितकालिन सत्याग्रह कार्यक्रम करेंगे बाद कार्यालय द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर बिते गुरुवार के दिन प्रखंड परिसर में धरना-प्रदर्शन किया था. धरना के दौरान के बीडीओ को ज्ञापन देने का प्रयास किया तो बीडीओ व बीपीओ ने अपमानित कर जातिसूचक गालियां दी.