23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेब लाठी से पीटती हैं वाॅर्डन

आरोप. शिकायत की जांच करने कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे बीइइओ से छात्राओं ने कहा अभिभावकों को वाॅर्डन ने छात्राओं से नहीं दिया मिलने, डीसी व डीएसइ से की शिकायत वार्डन पर छात्राओं ने खाना बनवाने का भी लगाया आरोप बरहरवा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय बरहरवा के दर्जनों छात्राओं ने वाॅर्डन अनिला सिंह पर […]

आरोप. शिकायत की जांच करने कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे बीइइओ से छात्राओं ने कहा

अभिभावकों को वाॅर्डन ने छात्राओं से नहीं दिया मिलने, डीसी व डीएसइ से की शिकायत
वार्डन पर छात्राओं ने खाना बनवाने का भी लगाया आरोप
बरहरवा : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका उच्च विद्यालय बरहरवा के दर्जनों छात्राओं ने वाॅर्डन अनिला सिंह पर मारपीट करने व खाना बनवाने का आरोप लगाया है. जिसकी शिकायत छात्राओं ने अपने-अपने अभिभावक से की है. गुरुवार को अभिभावक विद्यालय पहुंचे लेकिन वाॅर्डन ने बच्चों से उन्हें नहीं मिलने दिया. जिसके बाद अभिभावकों ने उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह व डीएसइ जयगोविंद सिंह व बीइइओ शैलेंद्र मेहता से मामले की शिकायत. शिकायत मिलने के बाद बीइइओ शैलेंद्र मेहता जांच को लेकर विद्यालय पहुंचे. छात्रा सबिता हांसदा, बेबी कुमारी,
समनी टुडू, आंचल कुमारी, रोशनी कुमारी, रूबी कुमारी, ज्योति कुमारी, इशिका कुमारी, रीमा कुमारी, राधा कुमारी, नीलम कुमारी, कोमल कुमारी, नीता साव सहित अन्य ने बीइइओ को बताया कि बीती रात्रि वाॅर्डन अनिला सिंह ने उन्हें लाठी से बुरी तरह पीटा है. जिसके कारण उनके पैर, हाथ व कोहनी में अभी भी काफी दर्द हो रहा है. बीइइओ ने बारी-बारी से सभी छात्राओं का लिखित बयान दर्ज किया.
छात्राओं से बनवाया जाता है खाना : छात्रा नूतन कुमारी, कोमल कुमारी, पायल कुमारी आदि ने बताया कि प्रत्येक दिन उनसे सब्जी कटवाया व रोटी बनवाया जाता है. छात्राओं का कहना है कि खाना नहीं बनाने पर वार्डन व रसोइया द्वारा डांट फटकार किया जाता है. खाना बनाने के क्रम में छात्रा वर्ग छह के बेबी कुमारी का कोहनी भी तवा से जल गया है. बेबी ने बताया कि जब वे रोटी बना रही थी तो तवा से उनका कोहनी जल गयी है.
जल जाने के बाद अभी तक न तो मरहम लगाया गया है और न ही दवा दी गयी है. इधर बीइइओ शैलेंद्र मेहता के साथ भाजपा जिला महामंत्री छट्ठुलाल साव, जिप सदस्य अशोक दास, युवा नेता बैकुंठ बिहारी भगत भी कस्तूरबा पहुंचे एवं छात्राओं की शिकायतें सुनी.
छट्ठु साव ने घटना की सारी जानकारी उपायुक्त साहिबगंज को दूरभाष पर दी. जिस पर उपायुक्त ने आवश्यक कार्रवाई करने का
भरोसा दिया.
पीटने की वजह से पैर, हाथ व कोहनी में छात्रों को लगी चोटें
छात्राओं से जानकारी लेते बीइइओ शैलेंद्र मेहता.फोटो। प्रभात खबर
क्या कहती हैं वाॅर्डन
कस्तूरबा के वार्डन अनिला सिंह ने कहा कि छात्राएं जब हल्ला-गुल्ला करती है तो हल्की-फुल्की डांट-फटकार की जाती है. अनुशासन बनाये रखने के लिये ऐसा किया जाता है. रही बात खाना बनवाने की तो कस्तूरबा में मात्र एक रसोइया ही लगभग 260 बच्चियों का खाना प्रत्येक दिन बनाती है. कुछ छात्राएं उसमें सहयोग करती है.
कहते हैं बीइइओ
प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शैलेंद्र मेहता ने कहा कि अभिभावक की शिकायत पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की गयी है. बारी-बारी से छात्राओं का बयान लिया गया है. जिसकी रिपोर्ट डीएसइ साहिबगंज को कार्रवाई हेतु भेजी जायेगी.
मजदूरों को मिले दो हजार रुपये पेंशन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें