साहिबगंज : कोटालपोखर थाना क्षेत्र के निश्चितपुर निवासी गौरी देवी ने गुरुवार को एसपी एबी राम को आवेदन सौंप कर न्याय की गुहार लगायी है. सौंपे ज्ञापन में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अजय राम व मुकेश कुमार साह जो हरिजन थाना कांड संख्या 20/13 धारा 341,323,504/34 भादवि एवं 3/4 हरिजन एक्ट का आरोपी है.
मेरे घर में घुस आये और मेरे पति को खोजने लगे. दोनों लोगों ने मेरे साथ अभद्र व्यवहार व छेड़छाड़ करने लगे. तो मेरी सास संचरिया व गोतनी पिंकी बेवा बचाने आई तो उक्त दोनों धक्का देकर गिरा दिया गया. पीड़िता ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगायी है.