बोरियो : बीचपुरा पंचायत के राशन कार्ड से वंचित लाभुकों का शनिवार को सब्र का बांध टूट गया. आक्रोशित सैकड़ों लाभुक पंचायत मुख्यालय पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करते मुखिया सुनील किस्कू का घेराव ने राशन कार्ड मुहैया कराने की मांग की. जानकारी के अनुसार तिलटांड़ गांव में 60 परिवार सहित बीचपुरा, रंगमटिया, गौरीपुर के सैकड़ों परिवार को अब तक राशन कार्ड मुहैया नहीं हो पाया है. कई माह से राशन नहीं मिला है.
मुखिया सुनील किस्कू ने ग्रामीणों को आश्वासन देते कहा कि राशन कार्ड को लेकर प्रभारी बीडीओ नरेश मुंडा व एमओ शंभूनाथ गुप्ता से वार्तालाप कर वंचित परिवारों को अविलंब राशन कार्ड मुहैया कराने की मांग की जायेगी. मौके पर सकल मरांडी, लखन हांसदा, मंझली सोरेन, बहामुनी हांसदा, संझली सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे.