मुफस्सिल थाना के महादेवगंज के पास हुई घटना
साहिबगंज : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवगंज में खड़ा ट्रक नंबर 10 बीबीएम 8059 के केबिन से चालक का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मुफस्सिल थाना प्रभारी निलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह ट्रक के केबिन में शव होने की सूचना मिली. जब ट्रक के केबिन को खोला गया तो पाया कि ट्रक ड्राइवर मृत अवस्था में पड़ा है. उसके छाती में गोली लगी है. उसकी पहचान बिहार के पूर्णिया जिले के रूपोली थाना क्षेत्र के बांकी गांव निवासी 30 वर्षीय पुत्र मंटू शर्मा के रूप में की गयी.
उन्होंने बताया कि पुलिस भादवि की धारा 302, 201 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दिया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ के लिए पूर्णिया जिले के ही एक ट्रक ड्राइवर व खलासी को हिरासत में लिया गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. श्री कुमार ने बताया कि संभवत: उसकी हत्या कर एनएच 80 सड़क के समीप ट्रक सहित खड़ा कर फरार हो गया. परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.