बोरियो (साहिबगंज) : बोरियो थाना क्षेत्र के बांझी संताली पंचायत के समलापुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने 60 वर्षीय वृद्ध महिला मंझली टुडू की शुक्रवार की रात टांगी से मार कर हत्या कर दी. मृतक के पति रामदास मुर्मू व बेटा छोटा छादे मुर्मू ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात आठ बजे मंझली […]
बोरियो (साहिबगंज) : बोरियो थाना क्षेत्र के बांझी संताली पंचायत के समलापुर गांव में अज्ञात अपराधियों ने 60 वर्षीय वृद्ध महिला मंझली टुडू की शुक्रवार की रात टांगी से मार कर हत्या कर दी. मृतक के पति रामदास मुर्मू व बेटा छोटा छादे मुर्मू ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की रात आठ बजे मंझली घर में खाना खाने के बाद घर से कुछ दूरी पर खेत में बने ताड़नुमा मकान में जाकर खेत को जोगने का काम कर रही थी.
इसी बीच अज्ञात लोगों ने कुल्हाड़ी से उनके सर पर वार किया. इससे उनकी मौत हो गयी. वह खटिया में मच्छरदानी लगाकर अंदर में थी. पूरा खेत व बिछावन खून से लतपथ था. उन्हाेंने कहा कि इसकी सूचना सबसे पहले ग्राम प्रधान बाले हांसदा को दी गयी. बाले हांसदा ने मुखिया स्टीफन मुर्मू को दी. मुखिया व बोरियो थाना के एएसआइ बसंत तिर्की बांझी से 10 किमी ऊपर पहाड़ पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये साहिबगंज भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बोरियो में वृद्ध महिला…
गांव में चल रहा था जमीन का विवाद : इधर मृतक के परिजनों का कहना है कि एक साल पहले गांव में कई लोगों से जमीन विवाद चल रहा था. एक साल पहले ही थाना में पंचायती हुई थी. इधर मकई बुनने के क्रम में भी गांव के कुछ लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. इधर थाना प्रभारी एलबी प्रसाद ने बताया कि मौके पर शव को अपने कब्जे में ले लिया गया है. धारा 302 के तहत प्राथमिकी अज्ञात लोगों के विरुद्ध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. परिजन डरे है जल्द ही नाम का खुलासा होगा. अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. पुलिस हर बिंदु पर नजर रख कर मामले की जांच की जांच की जा रही है.
खाट से लाया गया शव को नीचे
पहाड़ पर हत्या होने के कारण पुलिस व परिजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शव को खाट में रखकर 3 किमी पहाड़ से नीचे लाकर बांझी होकर शव को पोस्टमार्टम के लिये साहिबगंज भेजा गया.
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
शुक्रवार की रात की घटना
जमीन विवाद का है मामला