विरोध . मामला एनएच 80 सड़क पर निर्माण कंपनी द्वारा लापरवाही का
Advertisement
करंट से बच्चा झुलसा, किया घंटों सड़क जाम
विरोध . मामला एनएच 80 सड़क पर निर्माण कंपनी द्वारा लापरवाही का साहिबगंज : करमटोला से राजमहल तक एनएच-80 सड़क समीप आठ वर्षीय बालक शाहबाज पिता मो शमीम जो जिरवाबाड़ी के अंबाडीहा पंचायत के मुस्लिम टोला का रहने वाला है करंट लगने से घायल हो गया. उसके पिता राजमिस्त्री के साथ काम करने वाला मजदूर […]
साहिबगंज : करमटोला से राजमहल तक एनएच-80 सड़क समीप आठ वर्षीय बालक शाहबाज पिता मो शमीम जो जिरवाबाड़ी के अंबाडीहा पंचायत के मुस्लिम टोला का रहने वाला है करंट लगने से घायल हो गया. उसके पिता राजमिस्त्री के साथ काम करने वाला मजदूर है. जानकारी के मुताबिक उक्त सड़क के निर्माण करने वाली कंपनी द्वारा बिजली के पोल को जेसीबी से हटा दिया गया मगर तार वहीं छोड़ दिया गया. जिसमें विद्युत प्रवाहित हो रही थी. उक्त बातों की जानकारी नहीं हाेने के कारण शाहबाज चपेट में आकर घायल हो गया. क्रम में बच्चे की जान बचाने पहुंची उसकी मां भी घायल हो गयी. घायल शाहबाज को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.
आक्रोशितों ने विरोध में किया सड़क जाम : मामले को लेकर गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया और सड़क निर्माण में गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाये. कहा कि कंपनी द्वारा जो सड़क निर्माण में जिस मिट्टी का उपयोग हुआ है. वह निर्माण के लिए उपयुक्त नहीं है. वहीं लोगों ने जगह-जगह पुल निर्माण में लगाये छड़ की मोटाई पर भी सवाल उठाया. जिसे लेकर उक्त मामले में इंजीनियरों ने चुप्पी साध ली. इधर सड़क निर्माण कंपनी का विरोध कर दर्जनों लोग अब न्यायालय का शरण लेने का मन बना रहे हैं. अवसर पर मुख्य रूप से ग्रामीण कौशर, शमीम, मुन्ना साह, महेश मंडल, अली, कम्मो सहित दर्जनों लोगों मौजूद थे. थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी है.
कंपनी के विरोध में ग्रामीण का फूटा गुस्सा, कहा निर्माण में उपयोग की गयी मिट्टी नहीं है उपयुक्त
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
इससे पूर्व भी कोदरजन्ना गांव के नया टोला के निकट उक्त कंपनी की जेसीबी मशीन द्वारा उसी प्रकार पोल उखड़ दिया. जिसके तार में विद्युत प्रवाह हो रहा था. शॉर्ट सर्किट होने से कइयों के टीवी, फ्रीज जैसे कीमती सामग्री जल गया था. वहीं एक बूढ़ा भी करंट से झुलस गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement