मिर्जाचौकी : मिर्जाचौकी में रविवार की शाम सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार को बच्चे के शव के साथ मिर्जाचौकी-भगैया मुख्य सड़क में नामनगर गांव के समीप सड़क जाम कर दिया.
मृतक शाहजहां अंसारी (7 वर्ष) के नाना शरीफ अंसारी ने मिर्जाचौकी थाना में आवेदन देकर कौशालपुर ग्राम के विश्वकर्मा ठाकुर पर मामला दर्ज कराया है. इधर, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी राजेंद्र राम ने कहा कि मामला ईशीपुर थाना क्षेत्र बिहार का होने के कारण ईशीपुर थाना को मामला सुपूर्द कर दिया गया है. देर शाम कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटा दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.