23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ ने किया विभिन्न गांवों का दौरा

उधवा : बाढ़ को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने गुरुवार को दौरा किया. उन्होंने पूर्वी उधवा दियारा,अमानत, उत्तर पियारपुर, दक्षिण पियारपुर, मध्य पियारपुर, श्रीधर, पूर्वी प्राणपुर, पश्चिमी प्राणपुर पंचायत के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि उधवा प्रखंड में बाढ़ को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली […]

उधवा : बाढ़ को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का अंचलाधिकारी यामुन रविदास ने गुरुवार को दौरा किया. उन्होंने पूर्वी उधवा दियारा,अमानत, उत्तर पियारपुर, दक्षिण पियारपुर, मध्य पियारपुर, श्रीधर, पूर्वी प्राणपुर, पश्चिमी प्राणपुर पंचायत के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि उधवा प्रखंड में बाढ़ को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से उधवा दियारा के निचले हिस्से बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.प्रखंड में 11 पंचायत पूर्ण एवं 7 पंचायत आंशिक कुल 18 पंचायतों में बचाव दल एवं आपदा मित्रों की सूची तैयार की गयी है. 40 नाव उपलब्ध कराया गया है. जो राहत कार्य में लगाये जायेंगे. उत्तर पलासगाछी, दक्षिण पलासगाछी,

पूर्वी प्राणपुर, पश्चिमी प्राणपुर, अमानत, श्रीधर, उत्तर पियारपुर, मध्य पियारपुर, दक्षिण पियारपुर, पूर्वी उधवा दियारा व पश्चिमी उधवा दियारा पंचायत पूर्ण रूप से बाढ़ प्रभावित की सूची में शामिल है. इसके अलावा बेगमगंज, राधानगर, चांदशहर, उत्तर एव दक्षिण सरफराजगंज, जोंका एवं सुतियारपाड़ा को आंशिक रूप से बाढ़ प्रभावित की सूची में रखा गया है. सभी राशन दुकानदारों को तत्काल पांच-पांच क्विंटल चावल उपलब्ध करा दिया गया है. राहत सामग्री चूड़ा, गुड़, केरोसिन आदि की भी व्यवस्था की जायेगी. इस अवसर पर उपप्रमुख जियाउल शेख सहित अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें