24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंचल कर्मी के साथ मारपीट सरकारी कागजात को फाड़ा

सेवानिवृत्त फौजी ने किया अंचल कार्यालय में हंगामा साहिबगंज : साहिबगंज अंचल कार्यालय में गुरुवार की दोपहर एक सेवानिवृत्त अर्मी मैन ने अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं अंचल पदाधिकारी व नाजिर के साथ भी गाली गलौज किया. मामले की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी चंदन कुमार […]

सेवानिवृत्त फौजी ने किया अंचल कार्यालय में हंगामा

साहिबगंज : साहिबगंज अंचल कार्यालय में गुरुवार की दोपहर एक सेवानिवृत्त अर्मी मैन ने अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं अंचल पदाधिकारी व नाजिर के साथ भी गाली गलौज किया. मामले की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी चंदन कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपित को हिरासत में लिया. इस मामले के घटना स्थल पर मौजूद घायल कर्मी कपिलदेव मंडल ने थाना प्रभारी को बताया कि सेवानिवृत्त आर्मी मैन रामेश अवस्थी, जो नगर थाना क्षेत्र के तालबन्ना का निवासी है,
अंचल कर्मी के साथ मारपीट…
ने नशा के हालत में आकर जबरन नाजिर हेमंत एक्का को किसी जमीन को लेकर रसीद काटने की बात कह रहा था. जोर शोर से सीओ साहब व नाजीर को गाली गलौज भी कर रहा था. इसी बात को सुन कर मैं उसे कहा कि कल आईयेगा काम हो जायेगा. परंतु उसने मुझे भी गाली देने लगा और धक्का मुक्की कर मेरे दाहिना हाथ के पंजा को दांत काट कर घायल कर दिया. नाजिर कार्यालय में घुस कर सरकारी कागजात को फाड़ दिया.
कर्मी की बात सुन कर उसे तत्काल इलाज कराने के लिए अस्पताल ले गया. वहीं सीओ ने भी कहा कि इस व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई होगी. घटना की सूचना पाकर सदर बीडीओ मिथिलेश सिंह, पुलिस निरीक्षक आरआर मिंज घटनास्थल पर पहुंच गये. इस संबंध में थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि घायल को अंचल कर्मी का इलाज कराया गया है. कर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें