मंडरो : मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के इसाद अंसारी से साइबर ठगी का शिकार हो गया. उसे अपराधी अपराधियों ने बैंक स्टॉफ बन कर एटीएम नंबर लेकर दो हजार रुपये बैंक अकाउंट से उड़ा लिये. इस घटना की सूचना इसाद ने मिर्जाचौकी थाना को दी है. आवेदन में उल्लेख किया है कि मोबाइल नंबर 8051188415 से उसके मोबाइल बार बार फोन आया.
सामने वाला अपने का बैंक कर्मी बता कर एटीएम नंबर मांग रहा था. नहीं देने पर एटीएम बंद हो जाने की जानकारी दी. इसके बाद इसाद ने अपना एटीएम नंबर सामने वाले को बता दिया. नंबर देने के थोड़ी देर बाद इसाद के बैंक आकउंट से दो हाजर रुपये उड़ा लिया गया. इससे पहले साइबर अपराधियों ने हुकुमचंद महतो का 75 हजार व 40 हजार रुपये व हीरू राय का 50 हजार रुपये उड़ा चुके हैं.