इधर दुमका में बाबूलाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर, कहा
Advertisement
राज्य से बाहर हो मेडिकल जांच
इधर दुमका में बाबूलाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर, कहा दुमका : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बेटे की नाबालिग से शादी मामले को सत्तारुढ़ दल लीपापोती करने में लगी हुई है. अब भाजपा के कुछ नेता मेडिकल बोर्ड कराने की बात कह रहे हैं. मेरा मानना […]
दुमका : झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बेटे की नाबालिग से शादी मामले को सत्तारुढ़ दल लीपापोती करने में लगी हुई है. अब भाजपा के कुछ नेता मेडिकल बोर्ड कराने की बात कह रहे हैं. मेरा मानना है कि मेडिकल बोर्ड वहां करायी जाय, जहां भाजपा का शासन न हो या वहां के मेडिकल आॅफिसर भाजपा सरकार से प्रभावित न हो. उन्होंने कहा कि यह मेडिकल जांच बिहार, बंगाल अथवा ओड़िसा किसी भी पड़ोसी राज्य में करायी जा सकती है.
बाल विवाह में शामिल हुए दोनों मंत्रियों पर हो कार्रवाई: श्री मरांडी ने ताला मरांडी के पुत्र की शादी के मामले में कहा कि नाबालिग से शादी क्रिमनल ऑफेंस है. जो लोग शामिल हुए, वे भी दंड के भागी हैं. मंत्री-विधायक व प्रशासन जिन्हें यह शादी रुकवानी चाहिए थी, वे शादी का भोज खा रहे थे. इस बाल विवाह में शामिल होने वाले दोनों मंत्री डॉ लोईस मरांडी एवं अमर बाउरी, विधायक अशोक भगत व अनंत ओझा पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.
राज्य से बाहर हो…
उन पर एफआइआर होनी चाहिए. गरीब व जो लोग जानकार नहीं थे, उनकी तो बात अलग है, पर जो जागरुक हैं. सरकार में हैं. पूरे राज्य में शासन चला रहे हैं, वे तो कानून के जानकार थे. अगर अब यह कहा जा रहा है कि आदिवासियों की यह परंपरा में यह है या उन्हें छूट मिलनी चाहिए, तो इसका कानून में वे प्रावधान करा लेते.
अचानक उजागर नहीं हुआ मामला : श्री मरांडी ने कहा कि यह मामला अचानक उजागर नहीं हुआ. मामला शादी के पहले ही उजागर हुआ था. एक ने यौन शोषण का आरोप लगाया, बाद में जिसके साथ शादी होनी थी, उस लड़की ने शादी से इनकार किया और तब तीसरी लड़की को ढूंढ़ा गया. उस तीसरी लड़की के नाबालिग होने की बात जब सब जगह सामने आ चुकी थी, तब सरकार प्रशासन को यह शादी रोकनी चाहिए थी.
कार्ड वाली शादी होती तो जाते भी: पत्रकारों के एक सवाल में बाबूलाल ने कहा कि ताला मरांडी ने उन्हें भी न्यौता भिजवाया था. पर कार्ड में जिस जगह शादी तय होने का जिक्र था, बारात जाने के लिए निमंत्रण था, वहां शादी तो हुई नहीं. वहां शादी हुई होती, तो वे जरुर जाते. लेकिन जो शादी हुई, उसका उन्हें निमंत्रण नहीं था और शादी भी नाबालिग से होने की बात सामने आ चुकी थी. इसलिए वे नहीं गये.
राज्यसभा चुनाव में हुई गड़बड़ी, करेंगे जल्द बड़ा खुलासा
झाविमो सुप्रीमो सह पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है कि राज्यसभा चुनाव में गड़गड़ी हुई है. सत्ता रुढ़ दल ने खरीद-फरोख्त किया है. वे जल्द ही पूरे साक्ष्य के साथ इसका खुलासा करेंगे. दुमका परिसदन में पत्रकार वार्ता कर उन्होंने कहा कि यह डील किस प्रकार से हुई थी, उसे वे सप्ताह-10 दिन में सामने ले आयेंगे. श्री मरांडी ने कहा कि उन्होंने गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए ही चुनाव के पहले और चुनाव के बाद भी सीबीआइ जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा कि इस खुलासे से विपक्ष की एकता और मजबूत होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement