बरहरवा : बरहेट थाना क्षेत्र के भागाबांध से शुक्रवार रात सफेद रंग की बोलेरो संख्या जेएच 18 डी 5633 की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली. इस मामले में थाना में शिकायत की गयी है. बाेलेरा कदमा के सलमान अंसारी व भागाबांध के अमजद अंसारी की है. अमजद शुक्रवार रात 10 बजे साहिबगंज से वापस लौटकर बोलेरो को घर के पास खड़ा कर दिया.
रात दो बजे के आसपास उठा और देखा को गाड़ी गायब थी. रात में ही काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. बताया कि गाड़ी को पूरी तरह से लॉक कर दिया था. बावजूद चोरों ने चोरी कर ली. मामले को लेकर बरहेट थाना पुलिस से शिकायत की गयी.