30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ से निबटने को तैयार रहे विभाग

नाव, गोताखोर, पशु चारा, फसल बीमा, स्वास्थ्य सुविधा, आवश्यक खाद्यान की व्यवस्था करने के दिये निर्देश सुरक्षित स्थान की पहचान करने का भी दिये निर्देश साहिबगंज : माॅनसून के पूर्वानुमान यह संकेत दे रहा है कि इस बार जिले में बाढ़ आ सकती है. इसको लेकर सभी विभागों को तैयार रहना होगा. उक्त बातें उपायुक्त […]

नाव, गोताखोर, पशु चारा, फसल बीमा, स्वास्थ्य सुविधा, आवश्यक खाद्यान की व्यवस्था करने के दिये निर्देश

सुरक्षित स्थान की पहचान करने का भी दिये निर्देश
साहिबगंज : माॅनसून के पूर्वानुमान यह संकेत दे रहा है कि इस बार जिले में बाढ़ आ सकती है. इसको लेकर सभी विभागों को तैयार रहना होगा. उक्त बातें उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह ने शनिवार को जिला समन्वय समिति की बैठक में विकास भवन सभागार में उपस्थित पदाधिकारियों से कही. श्री सिंह ने कहा कि बाढ़ में जो भी आवश्यक राहत व सुविधाएं होनी चाहिए उसकी तैयारी सभी विभाग अभी से शुरू कर दें. डीसी ने नाव, गोताखोर, पशु चारा,
फसल बीमा, स्वास्थ्य सुविधा, आवश्यक खाद्यान की व्यवस्था करने के अलावे सुरक्षित स्थान की पहचान करने का भी निर्देश दिया है. इसके अलावे नियंत्रण कक्ष बनाने और संचालित करने का भी निर्देश दिया. वहीं 30 जून को हूल दिवस पर गरीब कल्याण मेला का आयोजन करने व दा से ढ़ाई लाख पौधे लगाने के लक्ष्य से भी अवगत कराया.
मौके पर एसपी पी मुरूगन, एसडीओ सदर मृत्युंजय वरणवाल, राजमहल एसडीओ चींटु दुराई बुरू, जिला परिषद अध्यक्षा रेणुका मुर्मू, अपर समाहर्ता निरंजन कुमार, मेसो पदाधिकारी बबलू मुर्मू, डीएसडब्लू विनोद जायसवाल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें