साहिबगंज : साहिबगंज जिला पार्षद कार्यालय परिसर स्थित नेहरू युवा केंद्र कार्यालय परिसर में बुधवार की सुबह 11 बजे से राष्ट्रीय युवा कोर पद से लिए अभियर्थियों का साक्षात्कार चयन समिति के पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरी, डीसीएलआर अमित प्रकाश, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक बलराम दास,
धर्मेंद्र कुमार द्वारा लिया गया. इस संबंध में नेयुके के जिला समन्वयक बलराम दास ने बताया कि जिले के नौ प्रखंड व साहिबगंज ग्रमिण के लिए राष्ट्रीय युवा कोर पद के 20 पद के लिए साक्षात्कार लिया गया. जिसमें कुल 105 आवेदन प्राप्त हुआ था. सभी आवेदकों का साक्षात्कार बुधवार को चयन समिति के पदाधिकारियों द्वारा लिया गया. मौके पर समिति के पदाधिकारियो के अलावे दर्जनों युवक- युवतियां मौजूद थे.