ओपी थाना में आवेदन देकर किया वन माफिया पर कानूनी कार्रवाई की मांग
Advertisement
साहिबगंज : बिना अनुमति का कटा महुआ पेड़
ओपी थाना में आवेदन देकर किया वन माफिया पर कानूनी कार्रवाई की मांग साहिबगंज : एक ओर जहां राज्य सरकार पर्यावरण को बचायें रखने के लिए पेड़ लगा रहे हैं. वहीं साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के बड़ा तौफिर पंचायत के बड़ा पांगडों में वन माफिया निर्भीक होकर पेड़ों की अवैध कटाई करने में जुटे […]
साहिबगंज : एक ओर जहां राज्य सरकार पर्यावरण को बचायें रखने के लिए पेड़ लगा रहे हैं. वहीं साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के बड़ा तौफिर पंचायत के बड़ा पांगडों में वन माफिया निर्भीक होकर पेड़ों की अवैध कटाई करने में जुटे हैं. मामला विश्व पर्यावरण दिवस के दिन का है. बड़ा तौफिर में राम टुडू की जमीन पर लगे विशाल महुआ का कीमती पेड़ को जबरन बड़ा पांगडों निवासी चार्लेस हेंब्रम व उनके भाई बदन हेंब्रम ने काट लिया.
जब पेड़ कटने की सूचना राम टुडू व ग्रामीणों को मिली तो लोगाें ने कटा पेड़ को ले जाने से रोक दिया. राम टुडू ने जिरवाबाड़ी ओपी थाना पुलिस को आवेदन देकर कहा है कि दोनों व्यक्ति के द्वारा मुझे जान मारने की धमकी दी जा रही है. साथ ही बबलू मरांडी एवं गांव के लोगों को भी धमकी दी जा रही है. इससे गांव में भय का माहौल कायम है. थाना में दिये आवेदन में साईमन टुडू, उतरा टुडू, चतुर सोरेन, बबलु मरांडी, चुंडा मुर्मू, सोना टुडू, बॉबी हांसदा, बबलू टुडू ने भी हस्ताक्षर किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement