राजमहल : मंगलहाट में अवैध रूप से चाइना क्ले की खुदाई कर रहे कोलकाता की एक कंपनी डालमियां एजेंसी की आरक्यूएस चाइना क्ले एंड सिलिका सैंड कंपनी के विरुद्ध खनन विभाग ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. बता दें कि खनन पदाधिकारी फेंकू राम ने उक्त चाइना क्ले के खदान पर छापेमारी की थी.
जहां से एक जेसीबी मशीन भी जब्त किया था. इसके बाद से कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही थी. मामला खनन पदाधिकारी के बयान पर कांड संख्या कांड संख्या 81/16 खान एव खनिज 1957 की धारा 21 एवं झारखंड लघुखनिज समुदान नियमावली 2004 के नियम 54 एवं 379 भादवि के तहत मामला दर्ज कराया है. उधर जब्त जेसीबी के चालक मुन्नापटाल निवासी श्रवण मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.