गुड न्यूज . नगर परिषद बनवायेगा शौचालय
साहिबगंज शहर में पायलट प्रोजेक्ट बनाकर स्वच्छता अिभयान चलाया जायेगा. इसके तहत खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए प्रशासन बड़ी रणनीति बना रहा है.
साहिबगंज : साहिबगंज शहर के सभी 28 वार्ड को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए शौचालय निर्माण के अलावा स्वच्छता दूत को जिम्मेदारी सौंपी गयी है. स्वच्छता दूत खुले में शौच करने वालों को हतोत्साहित करेंगे. इसके अलावा जागरूकता फैलाने का कार्य भी करेंगे. जिनके घर में शौचालय नहीं है,
उनसे शौचालय बनवाने के लिए आवेदन देने के लिए प्रेरित करेंगे. यह बातें नप पदाधिकारी सह एसडीओ मृत्युंजय वरणवाल ने कही. उन्होंने कहा कि साहिबगंज नगर परिषद को पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्वच्छ व सुंदर बनाया जायेगा. सभी गरीब परिवारों के घर में शौचालय बनाया जायेगा. महिलाएं अपने घर में शौचालय का प्रयोग कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगी. लोगों को इसके लिए जागरूक करने का कार्य चल रहा है.
जिले के 28 वार्ड में अनेक ऐसे वार्ड भी हैं जहां समुचित विकास नहीं हुआ है. इसलिए नगर परिषद को लोगों को खुले में शौच मुक्त करने से होने वाली हानि के बारे में भी जागरूक करने का अभियान छेड़ना आवश्यक है. हालांकि यह कार्य पूरी तरह से अब तक नहीं किया गया है.
जल्द होगा शहर का सर्वे सभी गरीब परिवार को मिलेगी प्राथमिकता
शौचालय निर्माण के अलावा स्वच्छता दूत को सौंपी गयी जिम्मेदारी