Advertisement
पुराने नवोदय विद्यालय में खुलेगा रिमांड होम
साहिबगंज : सिदो कान्हू स्टेडियम के नजदीक पुराने जवाहर नवोदय विद्यालय के भवन में बच्चों के रिमांड होम बनेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने कवायद भी शुरू कर दी है. इस बाबत शुक्रवार को डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने विद्यालय भवन का निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को बच्चों के खेलने के लिए मैदान बनाने […]
साहिबगंज : सिदो कान्हू स्टेडियम के नजदीक पुराने जवाहर नवोदय विद्यालय के भवन में बच्चों के रिमांड होम बनेगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने कवायद भी शुरू कर दी है. इस बाबत शुक्रवार को डीसी उमेश प्रसाद सिंह ने विद्यालय भवन का निरीक्षण किया.
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को बच्चों के खेलने के लिए मैदान बनाने एवं सभी विभाग के कार्यालय खोलने तथा पानी की व्यवस्था एवं भवन के जीर्णोद्धार करने की बात कही. सभी का बनाने का खर्च भी अविलंब देने की बात कही.
जिससे निर्माण जल्द से जल्द किया जा सके. मौके पर प्रधानजिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल सिंह, डीपीओ रामनिवास सिंह, डीएसडब्लू विनोद जायसवाल, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार, भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता एच कुमार, डीपीआरओ प्रभात रंजन सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement