बहरवा : स्वामी बाबा रामदेव मंगलवार को वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भागलपुर से रांची जाने के क्रम में बहरवा स्टेशन में कुछ देर के लिए अपने प्रशंसकों से मिलने के लिए रुके. भारत स्वाभिमान मंच, बीजेपी, अभाविप, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान रामदेव ने लोगों को कहा कि आने वाले 2014 के लोस चुनाव में अपने क्षेत्रों से 300 बीजेपी सांसद को जीताकर मोदी की सरकार बनाने में मदद करें. वहीं लोगों ने स्वामी जी से कालेधन धन को स्विस बैंक से वापस लाने की मांग की.
इस पर उन्होंने कहा कि अगर मोदी की सरकार बनती है तो जरूर कालाधन विदेश से वापस आयेगा. भ्रष्ट कांग्रेस व यूपीए के नेताओं को पिंजरे में बंद कर पूरा भारत घुमाउंगा. लोगों ने भारत माता, वंदे मातरम के नारे लगाये.
मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री कमल कृष्ण भगत, दीपक राम, अनुभव, भारतीय मजदूर महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुश्माकर तिवारी, निलेश महतो, नीरज, मिठुन, बास्की प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे.