विभागों को मिली 22 गांव के विकास की जिम्मेदारी1370 आदिम जनजाति के 1370 लोगों को मिलेगा पेंशन का लाभ
Advertisement
सांसद आदर्श ग्राम तालझारी की बदलेगी सूरत : डीसी
विभागों को मिली 22 गांव के विकास की जिम्मेदारी1370 आदिम जनजाति के 1370 लोगों को मिलेगा पेंशन का लाभ चार दिन पहले सांसद आदर्श ग्राम की खबरें प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था साहिबगंज : आदिवासी बहुल पतना प्रखंड के सुदूर तालझारी पंचायत में विकास की गति तेज की जायेगी. यह बातें डीसी […]
चार दिन पहले सांसद आदर्श ग्राम की खबरें प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था
साहिबगंज : आदिवासी बहुल पतना प्रखंड के सुदूर तालझारी पंचायत में विकास की गति तेज की जायेगी. यह बातें डीसी उमेश सिंह ने पत्रकारों से कही. ज्ञात हो कि चार दिन पूर्व संसद आदर्श ग्राम की खबर प्रकाशित हुई थी. डीसी ने कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के सांसद आदर्श ग्राम की सूरत बदलने के लिए उपायुक्त ने 16 विभागों को पतना प्रखंड के तालझारी पंचायत के 22 गांव के विकास की जिम्मेदारी सौंपी है. सभी विभागों ने अपनी कार्य योजना पूरी कर ली है.
जल्द ही इसे जमीन पर उतारने का प्रयास किया जायेगा. आदर्श पंचायत के रूप में चयनित तालझारी पंचायत में योजनाओं के लिए विभाग से अतिरिक्त राशि के आवंटन प्राप्त नहीं होने के कारण विभागाें से संचालित योजनाओं से ही प्राथमिकता के आधार पर गांवों को आच्छादित किया जायेगा.
ग्रामीण कार्य विभाग को सभी 22 गांव को ग्रामीण सड़कों से जोड़ने का कार्य करना है. इसके लिए दो योजनाएं स्वीकृत हुई है. सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के आधार पर नयी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना का कार्यान्वयन शुरू करना है. स्वास्थ्य विभाग को 22 गांव में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. सिविल सर्जन को आधारभूत संरचना मजबूत करने एवं स्वास्थ्य भवनों की अद्यतन स्थिति की सुविधा प्रदान करना है.
विद्युत विभाग को एक सप्ताह के अंदर खराब पड़े विद्युत ट्रांसफॉर्मर को बदल कर सभी गांवों में विद्युत आपूर्ति करनी है. तिलभिट्ठा गांव को छोड़ कर सभी गांवों को राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण से जोड़ा गया है. श्रम विभाग को प्राथमिकता के आधार पर तालझारी पंचायत में प्रशिक्षण के लिए वर्कशॉप का आयोजन करना है.
साथ ही पर्याप्त मात्रा में परिसंपत्तियों का वितरण करना है. सामाजिक सुरक्षा विभाग को 1370 आदिम जनजाति लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ देेने का लक्ष्य मिला है. बीडीओ पतना का निर्देश दिया गया है कि पंचायत में प्राथमिकता के आधार पर सौ फीसद आदिम जनजातियों को पेंशन दी जायेगी. कल्याण विभाग को तालझारी पंचायत के स्कूलों में छात्रवृति वितरण व साइकिल वितरण का कार्य पूर्ण करने को कहा गया. आपूर्ति विभाग को पंचायत के 22 गांव के सभी लाभुकें को समय पर अनाज उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
जिला शिक्षा अधीक्षक को पंचायत के गांवों के सभी स्कूलों को समय पर खोलने व शिक्षा का बेहतर लाभ देने को कहा गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि तीन स्कूल भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. पांच स्कूलों में पेयजल के लिए सुविधा उपलबध नहीं है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को सभी 22 गांवों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा गया है. अन्य विभागों को भी प्रगति लाने के लिए जिम्मेवारी सौंपी गयी है.
सांसद आदर्श ग्राम पंचायत घोषित पतना प्रखंड के तालझारी पंचायत के सभी 22 गांवों में विकास को गतिमान कर आदर्श ग्राम बनाने के कार्य सभी विभागों को करने के लिए योजना प्रारंंभ करने को कहा गया है. जल्द ही गांवों में विकास का कार्य दिखने लगेगा. सभी विभाग प्राथमिकता के आधार पर गांवों का विकास करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement