राजमहल : अप्रैल में बरहरवा थाना क्षेत्र के बेवापुल के समीप से दो ट्रक एसएफसी का चावल पकड़ा गया था. इस मामले की अभी जांच प्रक्रिया ही चल रही है कि रविवार को बरहरवा में कालाबाजारी के लिए ले जाते 10 बोरा एसएफसी का चावल ग्रामीणों ने पकड़ा है. ग्रामीणों ने शनिवार की रात करीब 10:30 बजे एसएफसीआइ के सील पैक 10 बोरा चावल की कालाबाजारी करते कन्हैयास्थान जनवितरण प्रणाली के दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ लिया.
Advertisement
राजमहल में कालाबाजारी के लिए ले जाते एसएफसी के 10 बोरा चावल ग्रामीणों ने पकड़ा
राजमहल : अप्रैल में बरहरवा थाना क्षेत्र के बेवापुल के समीप से दो ट्रक एसएफसी का चावल पकड़ा गया था. इस मामले की अभी जांच प्रक्रिया ही चल रही है कि रविवार को बरहरवा में कालाबाजारी के लिए ले जाते 10 बोरा एसएफसी का चावल ग्रामीणों ने पकड़ा है. ग्रामीणों ने शनिवार की रात करीब […]
राजमहल में कालाबाजारी…
ग्रामीणों के मुताबिक, जनवितरण प्रणाली दुकानदार रामनारायण मंडल ऑटो में एसएफसीआइ का सील पैक बोरा लादकर कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही राजमहल थाना के एसआइ उपेंद्र सिंह व अनुज सिंह मौके पर पहुंच कर बगैर नंबर के ऑटो सहित 10 बोरा चावल को जब्त किया है. जविप्र दुकानदार फरार है. मामले में करीब 22 घंटे बीत जाने के बाद भी मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई थी. प्राथमिकी दर्ज होने में विलंब होने से क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इस संबंध में सैदपुर पंचायत के मुखिया तेरेसा टुडू ने कहा कि जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा 4 माह से अनाज का वितरण नहीं किया गया.
सरकंडा जाने वाला था कालाबाजारी का चावल
ऑटो मालिक प्रकाश साव ने पुलिस को बताया कि जविप्र दुकानदार द्वारा 10 बोरा चावल को सरकंडा ले जाने के लिए 150 रुपये में ऑटो रिजर्व किया था.
कालाबाजारी का सेंटर बना सरकंडा
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसएफसीआइ का चावल को कालाबाजारी करने के लिए माफियाओं के द्वारा सरकंडा को सेंटर बनाया गया है. इसमें कई सफेदपोश का संरक्षण भी माफियाओं को प्राप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement