साहिबगंज : साहिबगंज केसकरूगढ़ में रहले वाले रेलवे ड्राइवर ओमप्रकाश गुप्ता के पुत्र मधुकर कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार सहित जिले नाम रौशन किया है. उन्हें 717 रैंक मिला है. साहिबगंज में रह रहे पिता ओमप्रकाश गुप्ता माता मालती देवी, भाई प्रभाकर, विभाकर, बहन अर्चना कुमारी ने कहा कि बचपन से ही मधुकर पढ़ाई में अव्वल थे. उनकी सफलता पर सभी काफी खुश हैं
Advertisement
साहिबगंज के मधुकर को भी मिली यूपीएससी में सफलता
साहिबगंज : साहिबगंज केसकरूगढ़ में रहले वाले रेलवे ड्राइवर ओमप्रकाश गुप्ता के पुत्र मधुकर कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सफलता हासिल कर परिवार सहित जिले नाम रौशन किया है. उन्हें 717 रैंक मिला है. साहिबगंज में रह रहे पिता ओमप्रकाश गुप्ता माता मालती देवी, भाई प्रभाकर, विभाकर, बहन अर्चना कुमारी […]
बधाई का लगा रहा तांता : बचपन के दोस्त ज्योतिषाचार्य विनय आर्या ने कहा कि साहिबगंज छोटा शहर है, लेकिन प्रतिभा की कमी नहीं है. इस जिले ने कई छात्रों ने आइएस व आइपीएस परीक्षा में सफलता पायी है. मधुकर ने सफलता हासिल कर एक नया मुकाम पाया है.
बचपन से ही मधुकर मेधावी : मधुकर कुमार बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में मेधावी थे. उनके पिता रेलवेे में ड्राइवर के पद पर कार्यरत है. उनकी मां मालती देवी गृहिणी हैं. मधुकर की प्राइमरी से मैट्रिक तक की पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय धनकुंडा गोड्डा में हुई. दिल्ली में रामजश कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ायी पूरी की. इसी क्रम में आइआइएम, एमबीए की परीक्षा में भी सफलता हासिल की थी. लेकिन उनका लक्ष्य यूपीएससी की तैयारी करनी थी.
उन्होंने अपनी सफलता पर परिजन, शिक्षक सहित बचपन के मित्र ज्योतिषाचार्य विनय आर्या श्रेय दिया है. उन्होंने कहा कि शुरू से ही विनय का हर कथन अच्छा लगता था. उनके बताये गये कार्यों पर ही आगे बढ़ने के बाद सफल मिली. तीन भाई व एक बहन में मधुकर सबसे बड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement