21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा तट पर बंद होगा माइनिंग का कार्य : उमा

साहिबगंज/राजमहल : नमामि गंगे परियोजना के तहत केंद्रीय जल संसाधन व नदी विकास गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को 300 करोड़ की योजना का शिलान्यास साहिबगंज व राजमहल में किया. इसमें 210 करोड़ केंद्र सरकार व 90 करोड़ राज्य सरकार देगी. केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राजमहल के कन्हैयास्थान […]

साहिबगंज/राजमहल : नमामि गंगे परियोजना के तहत केंद्रीय जल संसाधन व नदी विकास गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को 300 करोड़ की योजना का शिलान्यास साहिबगंज व राजमहल में किया. इसमें 210 करोड़ केंद्र सरकार व 90 करोड़ राज्य सरकार देगी. केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने राजमहल के कन्हैयास्थान में कहा कि गंगा तट पर किसी भी हाल में माइनिंग नहीं होने दिया जाय. माइनिंग गंगा के गंगा के प्रवाह को बिगाड़ देती है. गंगा की निर्मलता को कायम रखने के लिए जनभागीदारी की जरूरत है. सरकार अकेले किसी भी कार्य को नहीं कर सकती है.

हनुमानरूपी रघुवर का मिला साथ : शिलान्यास के बाद केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने साहिबगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब हनुमानजी तय कर लेते हैं तो सब संभव हो जाता है. ऐसे ही हनुमान हैं, हमारे इस सूबे के मुखिया रघुवर जी. केंद्र सरकार कुछ भी नहीं कर पाती, जब राज्य सरकार का साथ नहीं मिलता.
गंगा तट पर बंद..
हमने एक अप्रैल के साहिबगंज के दौरे में कहा था कि 15 मई से पहले नमामि गंगे योजना के तहत सभी योजनाओं का शिलान्यास हो जायेगा और आज नौ मई ही है, जिसमें भी अक्षय तृतीया का शुभ दिन जब इन योजनाओं का शिलान्यास हो रहा है. भारतीय इतिहास में कभी भी ऐसा नहीं हुआ, जब कोई शिलान्यास या उद्घाटन समय से पहले ही हो जाय. यह केवल वर्तमान सरकार के मुखिया नरेंद्र मोदी के सरकार में ही संभव है.
मनिहारी से समदा के बीच गंगा का दर्शन कर चित्त हुआ प्रसन्न
सुश्री भारती ने कहा कि कटिहार से मनिहारी होते गंगा के रास्ते समदा आते समय जिस गंगा की हमें दर्शन हुआ है. सचमुच मेरा चित प्रसन्न हो गया. आज जो 300 करोड़ की योजना का शिलान्यास हुआ, उसमें साहिबगंज में 132 करोड़ से सिवरेज सिस्टम, 10 करोड़ की गंगाघाट विकास योजना, 10 करोड़ की राजमहल गंगाघाट योजना, आठ करोड़ से कन्हैयास्थानघाट का सौंदर्यीकरण योजना व 100 करोड़ की यूएनडीपी की योजना सहित नौ योजनाएं शामिल है. अब साहिबगंज टाइम प्लान की दृष्टि से भी मॉडल बनेगा.
ये भी थे उपस्थित
भारत सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता सचिव शशि शेखर, नमामि गंगे मिशन डायरेक्टर रजत भार्गव, झारखंड सरकार के नगर विकास प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, कमीश्नर, बालेश्वर सिंह, हुडा निदेशक राजेश वर्मा, पीएचइडी के प्रधान सचिव एपी सिंह, राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा, बोरियो विधायक ताला मरांडी, डीसी उमेश प्रसाद सिंह, एसपी सुनील भास्कर, एसडीओ मृत्युंजय वर्णवाल सहित जिले के सभी पदाधिकारी व कई नेता उपस्थित थे.
वहीं कन्हैयास्थान में एसी निरंजन कुमार, एसडीओ चिंटु दोराई बुरू, मंदिर के मुख्य परिचालक प्राण जीवन चैतन्य दास, डीएसपी अनुदीप सिंह, राजमहल बीडीओ विजय कुमार सोनी, उधवा बीडीओ विजय कुमार, बरहरवा बीडीओ सदानंद महतो, इंस्पेक्टर गजेंद्र प्रसाद, थाना प्रभारी मनोज कुमार, देवदास पाल, सोनेलाल ठाकुर, कार्तिक साहा, कमलकृष्ण भगत, सुदर्शन पासवान, राजेश मंडल, बैकुंठ बिहारी भगत, मिठुन कुमार पांडे सहित अन्य उपस्थित थे.
केंद्रीय मंत्री व सीएम ने 300 करोड़ की योजना का किया ऑनलाइन शिलान्यास
बोलीं, मोदी सरकार में ही यह संभव है कि समय से पूर्व होते है शिलान्यास
अक्षय तृतीया पर कन्हैयास्थान के पास गंगा में लगायी डुबकी
गंगा स्नान के बाद मंत्री ने भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना
10 लाख से बनने वाले कन्हाई नाट्यशाला मंदिर की चहारदीवारी का भी शिलान्यास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें