साहिबगंज : जब राज्य की जनता खुश होगी, शिकायतें कम होगी, तभी राज्य में सुशासन कायम होगा. यह बातें सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के पहली वर्षगांठ पर कही. जनसंवाद कार्यक्रम के तहत रघुवर दास वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलों के पदाधिकारियों से रू-ब-रू हुए.
उन्होंने कहा कि कोई ग्रामीण विकास योजना के बजट को अपने सुझाव से कम करने का काम करेगा. उसे सम्मान स्वरूप एक लाख से डेढ़ लाख राशि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जिला एवं प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मचारी ने टीम वर्क के साथ कार्य कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया, जो काबिले तारीफ है.
मीडिया के सहयोग से लोगों की समस्याएं सरकार तक पहुंची और उसका निदान हो सका. सूचना तकनीक के माध्यम से जनसंवाद कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इसलिए उन्होंने पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा आइरो का इस्तेमाल करने की सलाह दी. इस अवसर पर उपायुक्त उमेश प्रसाद सिंह, एसपी सुनील भास्कर, डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद, एसी निरंजन कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जनसंवाद प्रभात शंकर, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विनय कुमार मिश्र, डीएसइ जयगोविंद सिंह आदि थे. साहिबगंज से एक भी सवाल नहीं पूछा गया. 1020 में 883 मामले का डिस्पोजल किया गया.