28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध . सड़क निर्माण में गड़बड़ी पर ग्रामीण नाराज

करोड़ों की लागत से एनएच 80 का मरम्मत किया जा रहा है. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है. इसके विरोध में लोगों ने मंगलवार को जाम लगा दिया. साहिबगंज : साहिबगंज कोदरजन्ना से महाराजपुर तक बन रहे एनएच 80 सडक में अनियमितता बरतने तथा मोरंग मिट्टी से सड़क […]

करोड़ों की लागत से एनएच 80 का मरम्मत किया जा रहा है. लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इसमें घोर अनियमितता बरती जा रही है. इसके विरोध में लोगों ने मंगलवार को जाम लगा दिया.

साहिबगंज : साहिबगंज कोदरजन्ना से महाराजपुर तक बन रहे एनएच 80 सडक में अनियमितता बरतने तथा मोरंग मिट्टी से सड़क बनाने एवं सरकारी पोल को हटाये बिना कार्य करने के विरोध में दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह 8 से 10 बजे तक सड़क जाम कर दिया. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि गलत मिट्टी से सडक बनाया जा रहा है.
पुल जो बनाये जा रहे है पतले छड़ से काफी दिक्कत हो रही है. मिट्टी व धूलकण के उड़ने से लोग बीमार हो रहे हैं. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सदर इंस्पेक्टर अजीत कुमार पहुंच कर लोगों को समझाया तथा ग्रामीणों ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर अगर मांगे नहीं मानी गई तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.
मौके पर ग्रामीण प्रमोद कुमार, नईम अंसारी, शेख इरफान, मुन्ना साह, शेख रसीम, जाहिद अंसारी, रामराय बेसरा, फादर बास्की, जोहन टुडू, लक्ष्मी मड़ैया, महेश मंडल, अनिल साह, श्रीनिवास मंडल, जुर्मन टुडू, चरण टुडू, जेठा टुडू, विलास मंडल, भोजन मंडल, बाह्म बेसरा, शेख पप्पू सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें