28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक किलो सोने के साथ दो कारोबारी धराये

बिना लाइसेंस के जेवरात के बदले सूद पर रुपये देने का मामला पूर्वी जामनगर प्राणटोला के दो घरों में पुलिस ने की छापेमारी पुलिस एक और की तलाश में जुटी राजमहल : थाना क्षेत्र के पूर्वी जामनगर प्राणटोला निवासी सुभाष चंद्र मंडल व श्यामा चंद्र मंडल के घर छापेमारी में एक किलो सोने के जेवरात […]

बिना लाइसेंस के जेवरात के बदले सूद पर रुपये देने का मामला

पूर्वी जामनगर प्राणटोला के दो घरों में पुलिस ने की छापेमारी
पुलिस एक और की तलाश में जुटी
राजमहल : थाना क्षेत्र के पूर्वी जामनगर प्राणटोला निवासी सुभाष चंद्र मंडल व श्यामा चंद्र मंडल के घर छापेमारी में एक किलो सोने के जेवरात बरामद किये गये. ये जानकारी गुरुवार को थाना परिसर में पुलिस अधीक्षक सुनील भास्कर ने प्रेस वार्ता में दी. श्री भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक कागज के पैकेट में व्यक्ति के नाम, पता, रकम व तिथि अंकित था. क्रम में पकड़ाये श्याम चंद्र मंडल ने पूछताछ में बताया कि वो और उसका भाई सुभाष चंद्र मंडल आम जनता का सोना लेकर कर्ज स्वरूप रुपये दिये जाने का कारोबार करता है.
एसपी श्री भास्कर ने कहा कि दोनों भाइयों द्वारा आम जनता की मजबूरी का फायदा उठाकर उन्हें धोखा देकर बिना अनुज्ञप्ति के ही सूद का अवैध कारोबार कर रहा था. मामले को लेकर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कांड संख्या 56/16 भादवि की धारा 420,421,422 एवं 3/4 मनी लॉन्डिरिंग एक्ट 2002 के तहत मामला दर्ज करते हुए श्याम चंद्र मंडल को जेल भेज दिया गया है. वहीं सुभाष चंद्र मंडल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. मौके पर डीएसपी अनुदीप सिंह, थाना प्रभारी मनोज कुमार, एसआइ अनुज सिंह, एएसआइ श्रीराम त्रिवेदी, अलि अकबर खान सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें