साहिबगंज : आग से बचने के लिये साहिबगंज जिले में अग्निशमन सप्ताह जारी है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी उत्तम महतो ने बताया कि मंगलवार को भी आग की दुर्घटना को रोकने को लेकर जिला मुख्यालय सहित पूरे जिले में जागरूक करने को लेकर आयोजन किया जा रहा है. पांचवे दिन भी सभी जगहों पर स्टीकर लगाया गया.
चौक-चौराहों पर आग से बचने की जानकारी लोगों को दी गयी. साथ ही कुछ सहायता राशि भी पदाधिकारियों से ली जा रही है. उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में ही उपलब्ध संसाधनों से कार्य किया जा रहा है. अग्निशमन क्षेत्र चाय दुकान, होटल, गैरेज, सिनेमा हॉल सहित कई क्षेत्र में घुम-घुमकर जागरूकता अभियान चला रहे हैं.