साहिबगंज : घाटी से डकैती की योजना बनाने की बात पर जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के काटरगंज निवासी विमल यादव को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद सोमवार देर शाम दर्जनों ग्रामीणों ने थाना का घेराव किया. मौके पर ग्रामीण विजय यादव, वंशीधर यादव, सुरेंद्र यादव, दिगंबर दास, संदीप कुमार, मीरा देवी, पुतुल देवी, मुन्नी देवी, विदया देवी ने कही कि विमल यादव के साथ केदार यादव, बच्चू यादव, पिंकू सिंह, संजय यादव, मुन्ना यादव के नाम दर्ज किया गया है.
जिसे भागने की जानकारी दी गयी थी. इससे फंसाने का बात सामने आ रहा है. पुलिस जान-बुझकर फंसाने का कार्य कर रही है. राज्यपाल, मुख्यमंत्री डीजीपी, आइजी, डीआइजी, मुख्य सचिव, गृह सचिव को पत्र लिखकर जांच कर न्याय की मांग की है. थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने कहा कि मामले में सभी लोगों को समझाया गया है. पुलिस कानून के तहत कार्य कर रही है.

