27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्भेदन. गाेलीकांड व डकैती की घटना में पुलिस को मिली सफलता

दो अभियुक्त गिरफ्तार, गये जेल साहिबगंज पुलिस को रविवार को दो मामलों में सफलता मिली है. पहला झरना कॉलोनी में हुई गोलीकांड मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जिरवाबाड़ी में डकैती की योजना बनाने और कई मामलों में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थानांतर्गत […]

दो अभियुक्त गिरफ्तार, गये जेल

साहिबगंज पुलिस को रविवार को दो मामलों में सफलता मिली है. पहला झरना कॉलोनी में हुई गोलीकांड मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं जिरवाबाड़ी में डकैती की योजना बनाने और कई मामलों में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है.
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थानांतर्गत झरना कॉलोनी से राजीव सिंह गोली कांड सहित कई मामलों के वांछित छोटू सिंह व अमरनाथ मिश्रा को जिरवाबाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसमें थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय ने अहम भूमिका निभायी. जिरवाबाड़ी थाना कांड संख्या 33/16 के वांछित अपराधी छोटू सिंह इससे पूर्व भी हत्या कांड में भी शामिल थे.
इस बाबत सदर डीएसपी वैद्यनाथ प्रसाद ने बताया कि छोटू सिंह नागेंद्र यादव समलापुर हत्याकांड और मनीष कुमार हत्याकांड मामले में भी वांछित था. पुलिस ने बताया कि 13 मार्च 2016 को झरना कॉलोनी में शादी के प्रीतिभोज के दिन गोली मारकर केलाबाड़ी पोखरिया निवासी राजीव सिंह को घायल कर दिया था.
इसकी गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय, पुअनि जयराम सिंह, हवलदार कमलेश शर्मा व सुनील कुमार शामिल थे. इन सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस हमेशा सजग है.
जानकारी देते डीएसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी व गिरफ्तार दो युवक.
वांछित छोटू सिंह व अमरनाथ मिश्रा चढ़े पुलिस के हत्थे
छोटू सिंह पहले भी हत्याकांड में रहा है शामिल
13 मार्च को केलाबाड़ी पोखरिया निवासी राजीव सिंह को मारी थी गोली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें